Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Haryana Newsइंडियन रेलवे

Haryana News: हरियाणा में बन रही है देश की पहली डबल डेकर ट्विन टनल, एक साथ एक साथ गुजरेंगी 2 ट्रेनें

सोनीपत,Haryana News :- भारतीय रेलवे द्वारा अनेक Double- Decker Passenger तथा माल गाड़ियां चलाई जा रही है. देश के लगभग हर राज्य में रेलवे द्वारा ऐसी Double Decker ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे सोनीपत और मानेसर के बीच Double Decker Train चलाने के लिए सुरंग बनाने जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train 5

Railway बनाने जा रहा अरावली की पहाड़ियों में सुरंग 

Haryana Rail Infrastructure Development Corporation के द्वारा अरावली की पहाड़ियों में 4.7 किलोमीटर लम्बी Double सुरंग का निर्माण किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह दुनिया की पहली है ऐसी सुरंग होगी जिसमें एक साथ दो – दो Double Decker Trains गुजर सकेगी. हरियाणा के सोहना और नूँह के बीच अरावली की पहाड़ियों में एक विशेष प्रकार की सुरंग बनाने का कार्य चल रहा है. जानकारी आपको बता देगी कि इस सुरंग में एक साथ 2 Double Decker Trains गुजर सकेगी . यह Corridor उत्तर प्रदेश के दादरी से मुंबई जवाहरलाल नेहरू पोर्ट टर्मिनल तक बनाया जा रहा है.

25 मीटर होगी सुरंग की ऊंचाई

इस सुरंग से हरियाणा Orbital Rail Corridor पर चलने वाली डबल डेकर माल तथा Passenger दोनों प्रकार की Trains गुजरेगी. यह रास्ता सोहना और मानेसर के रास्ते पलवल तथा सोनीपत को जोड़ता है . बताया जा रहा है कि इस सुरंग की ऊंचाई 25 मीटर रहने वाली है. इस सुरंग को बाकी कोरिडोर से एक वायडक्ट के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जो 3.5 किलोमीटर लंबी तथा 25 मीटर ऊंची होगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

2026 तक Tunnel बनकर होगी तैयार

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Tunnel 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी. ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर कुंडली – मानेसर – पलवल एक्सप्रेसवे के साथ बनाया जा रहा है. यह कोरिडोर मुख्य रूप से मानेसर तथा सोहना जैसे दक्षिणी हरियाणा के औद्योगिक केंद्रों के साथ सोनीपत में खरखोदा के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि खरखोदा Future का Automobile केंद्र है. यहां मारुति ने अपना नया विनिर्माण संयंत्र भी स्थापित किया है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button