Haryana News: किसानों को दो महीने में मालामाल कर देगी खीरे की खेती, सिर्फ इन बातों का रखना होगा है ध्यान
नई दिल्ली, Haryana News :- गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में कुछ चीजों की Demand बढ़ने वाली है. गर्मी के मौसम में भी खीरे की डिमांड भी काफी रहती है. गर्मी के मौसम में किसानों को खीरे की खेती करनी चाहिए. इससे उनकी Income दोगुनी हो सकती है. क्योंकि खीरे में 80 प्रतिशत तक पानी रहता है. ऐसे में बाजार में इसकी काफ़ी डिमांड भी होती है. गर्मी में तेज धूप के बीच शरीर को काफी मात्रा में पानी चाहिए होता है.
खीरे की खेती कर कमा सकते है अच्छा मुनाफा
ऐसे में गर्मी के Season में रसदार फल एवं सब्जियों की डिमांड काफी होती है. खीरा भी इन्ही में शामिल है. ऐसे में खीरे की खेती करना किसानों के लिए मुनाफे भरा सौदा हो सकता है. अगर आप भी एक किसान है तो खीरे की खेती कर सकते हैं और इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. खीरे की बुआई मैदानी क्षेत्रों में दो बार होती है. गर्मी के मौसम में इसकी बुआई फरवरी से मार्च तक की जाती है. वहीं, बरसात में जून-जुलाई में खीरे बोए जाते है. खीरे की खेती के लिए 32 से 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान सही माना जाता है.
एक गड्ढे में लगाने चाहिए 3 से 4 बीज
वहीं, ज्यादा तापमान या ज्यादा बारिश होने से इसमें रोगों और कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसके लिए जल निकासी वाली दोमट एवं बलुई दोमट भूमि बिल्कुल उपयुक्त मानी जाती है. बुवाई करते वक़्त हर गड्ढे में 3 से 4 बीज लगाने चाहिए. जब बीज अंकुरित होकर बाहर आ जाएं तो दो रखकर बाकियों को उखाड़ देना चाहिए. इसके बाद खेतो में 60 किलो प्रति हेक्टयर के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए. वहीं, ध्यान रहे कि इसका पहला छिड़काव बुवाई के समय फिर पत्तियां आने पर और आख़िरी छिड़काव फूल आने पर करना चाहिए.
एक एकड़ खेत में हो सकता है करीबन 400 क्विंटल उत्पादन
बरसात के मौसम में इसके पौधों को सिचांई की जरूरत नहीं होती है. वहीं शुष्क मौसम में 4 से 5 दिनों के अंतर में इसकी सिंचाई करते रहना चाहिए. साथ ही खेत में जल निकासी का भी अच्छा प्रबंध हो. वहीं खरपतवार नियत्रंण के लिए नदाई-गुड़ाई करते रहना चाहिए. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार एक एकड़ खेत में करीबन 400 क्विंटल तक खीरे का उत्पादन कर सकते हैं. खीरे की खेती से प्रति सीजन 20 से 25 हजार के खर्च में आराम से लगभग 80 हजार से एक लाख रुपये तक का मुनाफा कमाया जा सकता है.