Haryana News: आम जनता के लिए वरदान बनी डायल 112, केवल 7.16 सेकंड में पहुंच रही है मदद
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा पुलिस की तरफ से 7.16 सेकंड में डायल 112 के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2021 के जुलाई महीने में डायल 112 प्रोजेक्ट एक एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली के रूप मे शुरू हुआ था. इस दौरान पुलिस की तरफ से कॉलर तक पहुंचने का औसत प्रतिक्रिया समय 16 मिनट और 14 सेकंड में आधारित किया गया था. जनवरी में इस रिएक्शन टाइम को घटाकर 7 मिनट 19 सेकंड कर दिया गया था, यानी कि हरियाणा में पुलिस की टीमें फोन करने वाले लोगों के पास अब तेजी से पहुंच रही है.जिस वजह से उनका प्रतिक्रिया समय भी लगभग 55% से कम हो गया है.
हरियाणा पुलिस का बड़ा दांवा
हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि डायल 112 परियोजना राज्य भर से प्राप्त संकटपूर्ण कोलो पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए भूस्थानिक तकनीक पर आधारित है. हरियाणा में आपातकालीन सहायता प्रणाली में 628 पुलिस वाहन 24 घंटे काम कर रहे हैं. इसी के साथ राज्य पुलिस की तरफ से एंबुलेंस सेवाओं को भी अपनी सहायता प्रणाली के साथ एकीकृत करना अब शुरू कर दिया गया है.
कॉल कनेक्ट होते ही शुरू हो जाता है कार्य
हर जिले में पांच एंबुलेंस पहले से ही सिस्टम में एकीकृत की जा चुकी है, इस प्रकार अब राज्य में 628 में से 139 एंबुलेंस पहले से ही सिस्टम से जुड़ चुकी हैं. प्रदेश में दुर्घटना/ हिंसा या फिर किसी भी आपातकाल स्थिति के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति की तरफ से डायल 112 किया जाता है, तो डायरेक्ट कॉल उसके नजदीकी मुख्यालय तक पहुंच जाती है और संकटग्रस्त कॉल वाले की जिम्मेदारी पास की रिएक्शन टीम को शॉप दी जाती है.