Haryana News: हरियाणा मे 12 हजार अध्यापकों की बनी दिवाली, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से सूबे के गेस्ट टीचरों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. प्रदेश सरकार की तरफ से 12000 गेस्ट टीचरों के महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि कर दी गई है. जानकारी देते हुए बताया गया कि गेस्ट टीचर सर्विस एक्ट 2019 के तहत सरकारी कर्मचारियों की तरह ही गेस्ट टीचरों को भी समान रूप से लाभ मिलने वाला है. अभी कुछ दिन पहले यमुनानगर में पक्का करने की मांग को लेकर गेस्ट टीचरों पर लाठी चार्ज भी किया गया था.
हरियाणा सरकार ने दिया गेस्ट टीचर को बड़ा तोहफा
इससे पहले भी साल 2023 के अक्टूबर महीने में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गैस्ट टीचरों की मौत पर आश्रीतों को 58 वर्ष की आयु तक पूरी सैलरी देने का फैसला लिया गया था. सइस फेसले का लाभ राज्य में सभी 180 दिवगन्त गेस्ट टीचरों की पत्नी को मिला होगा. मौजूदा समय में हरियाणा सरकार की तरफ से गेस्ट टीचरों की सेवाओं को नियमित नहीं किया जाएगा, उन्हें नौकरी से भी नहीं हटाया जाएगा. इस बात का खुलासा खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया.
यह था पूरा मामला
हाल ही में विधानसभा के विंटर सेक्शन में मनोहर लाल खट्टर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया था कि हरियाणा के गेस्ट टीचर रिटायरमेंट उम्र यानी के 58 साल के होने तक सेवाओं में बने रहेंगे. वही साल 2019 में गेस्ट टीचरों को रोजगार की गारंटी देने के संबंध में कानून भी बनाया जा चुका है. 31 दिसंबर 2023 को यमुनानगर में गेस्ट टीचरों और पुलिस के बीच टकराव भी देखने को मिला था. इस दौरान गेस्ट टीचर पक्का करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के आवास का धरना दे रहे थे. पुलिस ने आवास पहुंचने से पहले ही उन्हें रोक लिया, उसके बाद दोनों के बीच टकराव हो गया. इस दौरान वहां पर भगदड़ मच गई और 20 से ज्यादा गेस्ट टीचर गंभीर रूप से घायल हो गए.