Haryana News: हरियाणा विधानसभा में लागू हुआ ड्रेस कोड, अब इस नए रूप रंग में दिखेंगे कर्मचारी
चंडीगढ़ :- हरियाणा विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान आपको विधानसभा की रंगत बदली- बदली नजर आ रही है. बता दे कि सदन में कार्यरत कर्मचारी इस बदली हुई रंगत की वजह बने है. विधानसभा स्पीकर डॉक्टर ज्ञानचंद गुप्ता की तरफ से ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है, जिस वजह से विधानसभा की रंगत काफी बदली- बदली नजर आ रही है. विधानसभा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर प्रथम श्रेणी के अधिकारियों तक के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है.
बदली- बदली नजर आ रही है विधानसभा की रंगत
इससे पहले संसद में कार्य करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों के लिए भी ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था, परंतु वहां पर कुछ कर्मचारियों को विशेष छूट दी गई थी. प्रथम श्रेणी अधिकारी गर्मियों में फार्मल पैंट-शर्ट के साथ टाई तथा सर्दियों में ब्लेजर भी डालेंगे. वही जानकारी देते हुए बताया गया कि ये अधिकारी वर्दी का खर्च स्वयं वहन करते हैं. द्वितीय श्रेणी पुरुष अधिकारियों को गर्मी में सफेद कमीज और ग्रे कलर की पैंट पहनी होगी, वहीं सर्दियों में इसके साथ ग्रे रंग का ब्लेजर प्लेन नेवी ब्लू कलर की टाई लगानी होंगी.
ग्रुप B व C के लिए निर्धारित ड्रेस कोड
वही ग्रुप B की महिलाओं को गर्मियों में ग्रीन रंग का सूट दुपट्टा डालना होगा, तो सर्दी में इसके साथ बेज कलर का ब्लेजर कार्डिगन डालना होगा. इसी प्रकार ग्रुप सी के पुरुष कर्मचारियों के लिए गर्मियों में ऑफ वाइट रंग की कमीज व ग्रे ब्लू रंग की पेंट और सर्दियों में साथ में ग्रे ब्लू कलर का ब्लेजर पहनना निर्धारित किया गया था. वही महिला कर्मचारी गर्मियों में स्काई ब्लू रंग का सूट दुपट्टा तथा सर्दियों में इसके साथ बेंज कलर का ब्लेजर या कार्डिगन डाल सकती है.