Haryana News: महंगाई को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, इस महीने हजारों टन गेहूं और चावल देगी सरकार
चंडीगढ़ :- जैसे- जैसे समय बीत रहा है वैसे- वैसे महंगाई भी अपने पांव पसारती जा रही है. आज कोई भी चीज ऐसी नहीं है जो महंगाई के चंगुल से बच पाई हो. घर में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं से लेकर खाद्य सामग्री तक की कोई भी चीज महंगाई के प्रभाव से अछूती नहीं रही है. वहीं अगर गेहूं, चावल की बात करें तो इनकी कीमते भी आज आसमान छू रही है. गरीब परिवारों के लिए गेहूं और Rice खरीदना भी काफी मुश्किल हो रहा है.
किमतो को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने उठाया अहम कदम
ऐसे में हरियाणा सरकार गेहूं और चावल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए इस महीने 50000 टन गेहूं और 10000 टन Rice खुले बाजार में बिक्री के लिए देगी. भारतीय खाद्य निगम (FCI) ई नीलामी के माध्यम से छोटे और सीमांत विक्रेताओं को गेहूं और Rice देगा. जिससे कि बाजारों नें अनाज की आपूर्ति बढ़ेगी और किमतो को नियंत्रित किया जा सकेगा.
स्वयं को करवा ले साइट पर रजिस्टर्ड
एम जंक्शन पोर्टल पर FCI की तरफ से थोक विक्रेताओं के लिए साप्ताहिक गेहूं, चावल की ई नीलामी की जाती है. इच्छुक खरीददार एम जंक्शन साइट पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं. ई-नीलामी के जरिए 28 जून से लेकर अब तक 75,390 टन गेहूं बेची जा चुकी है. इस समय साइट पर गेहूं 2350 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है. इच्छुक खरीदार एक पैनल नंबर पर अधिकतम 100 टन गेहूं और अधिकतम 1000 टन चावल खरीद सकता है.
इन जगहों पर होंगी गेहूं चावल की नीलामी
इस सप्ताह हरियाणा में FCI रतिया, टोहाना, नारनौंद, बवानी खेड़ा, उकलाना, गोहाना, बहादुरगढ़, मुस्तफाबाद, बेरी और कलायत डिपो से करीब 12000 टन गेहूं की नीलामी करेगा. जबकि टोहाना, लाडवा, पिपली, पेहोवा, मुलाना, शहजादपुर, नारायणगढ़, इंद्री, सैधुरा, बाल छप्पर और जोगी माजरा में करीब 10,000 टन Rice की नीलामी की जाएगी. गेहूं का आरक्षित मूल्य 2125-2150 रुपए और चावल का आरक्षित मूल्य 2900 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. खरीदार साइट पर जाकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा ले.