Haryana News: हरियणा में चुनाव आयोग का आम जनता को बड़ा गिफ्ट, मतदान केंद्रों के बहार बनेगा सेल्फी प्वाइंट
चंडीगढ़, Haryana News :- जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी के चलते फैसला किया गया है कि लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर मतदाता सेल्फी भी ले पाएंगे. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) तैयार किए जाए.
गुरुवार तक पूरा किया जाए निरीक्षण का कार्य
युवा मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान और Vote डालने के बाद क्यूआर कोड को स्कैन करके फोटो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग स्टेशनों के निरीक्षण का कार्य गुरुवार तक पूरा कर लिया जाए. जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिए जाए. हर पोलिंग स्टेशन के बाहर कैमरे लगाए जाएं ताकि पोलिंग स्टेशनों पर नज़र रखी जा सके.
लगाए जाए जागरूकता मतदान Sticker
हर पोलिंग स्टेशन के बाहर टोल फ्री नंबर 1950, सीईओ और डीईओ कार्यालयों के टेलीफोन नंबर लगाए जाएं. जिससे अगर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वह तत्काल उसकी सूचना प्रशासन को दे पाये. निर्देश दिए गए हैं कि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए चुनाव आयोग और हरियाणा निर्वाचन कार्यालय की तरफ से तैयार की गई Video को स्थानीय केबल टीवी नेटवर्क के जरिये दिखाया जाए और वीडियो को एफएम के माध्यम से प्रसारित किया जाए. सचिवालयों, सरकारी बिल्डिंग, न्यायालय कॉम्पलेक्स की Lifts के पास जागरुकता मतदान स्टीकर लगाया जाए.