Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Haryana News

Haryana News: हरियाणा के इन 5 शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, केवल 10 रूपए होगा किराया

चंडीगढ़ :- हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के 5 और शहरों में 26 जनवरी से नई इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही है। हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, अंबाला में बसें पहुंच गई है। इन बसों के रूप भी तय हो गए हैं। इन बसों का न्यूनतम किराया 10 रुपये होने वाला है। यह बसें एक बार चार्ज होने पर लगभग 200km  तक चलेंगी। इन बसों में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Haryana Electric Bus

बुजुर्ग और बच्चे आसानी से चढ़ पाएंगे

लो फ्लोर होने की वजह से बुजुर्ग और बच्चे भी इन बसों में आसानी से चढ़ पाएंगे। इन बसों को चलाने के लिए JBM कंपनी ही अपने ड्राइवर देगी, परिचालक रोडवेज विभाग के होंगे। हालांकि अभी कंपनी परिचालक भी खुद के ही रखने की बात कह रही है लेकिन रोडवेज चाहता है कि परिचालक उनके हो। हरियाणा के 4 शहरों  करनाल, पानीपत, फरीदाबाद और यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। गुरुग्राम में पहले से ही इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। 26 जनवरी के बाद हरियाणा के 10 शहर ऐसे होंगे जिसमें इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।  भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल पर 10,000 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती करके बस संचालन को बढ़ाने के उद्देश्य से 16 अगस्त 2023 को “पीएम-ई-बस सेवा योजना” शुरू की थी।

हिसार में बस स्टॉप बन चुके, बसें नहीं चल रही

हिसार में 2019 में 9 सिटी बसें चलाई गई थी। लेकिन यह बसें अप्रैल 2023 में बंद कर दी गई थी। इन बसों की पॉलिसी नहीं होने की वजह से इन्हें बंद कर दिया गया था। इनमें 2-2 बसें कैंट एरिया,आजाद नगर, तोशाम रोड, रायपुर व एक बस कैमरी रोड पर चलाई गई थी। नगर निगम की ओर से बस स्टॉप पहले से निर्धारित हैं। इन बसों के चलने से यात्रियों को ऑटो के महंगे किराये से छुटकारा मिलेगा।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button