Haryana News: हरियाणा में कर्मचारियों और पेंशनर्स की हुई मौज, इस दिन 9 प्रतिशत ज्यादा DA के साथ आएगी बकाया पेंशन
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. बता दे कि हरियाणा में छठे वेतन आयोग के तहत वेतन पेंशन ले रहे सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को अब महंगाई भत्ता 9% ज्यादा मिलने वाला है. प्रदेश सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में 9% की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद महंगाई भत्ता 221% से बढ़कर 230 प्रतिशत हो गया है. बढ़े हुए DA का लाभ 1 जुलाई 2024 से कर्मचारियों को मिलना भी शुरू हो जाएगा.
फरवरी महीने में भेज दी जाएगी राशि
बता दे कि जुलाई से दिसंबर तक की बकाया राशि फरवरी में वेतन के साथ खाते में भेज दी जाएगी. वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ से महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी किए गए. हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों और पेंशनर्स को पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार ही वेतन अथवा पेंशन मिल रही है.
इससे पहले भी कर्मचारियों को दिया गया था लाभ
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे 2 लाख 85000 कर्मचारियों और 262 हजार पेंशनर्स का महंगाई भत्ता पहले ही नवंबर में 4% बढ़ा कर 46 % कर दिया गया था. इसी प्रकार पांचवें वेतन आयोग के तहत पेंशन और वेतन ले रहे लोगों का महंगाई भत्ता भी दिसंबर महीने में बढ़ाया गया था.अब सरकार की तरफ से 9% महंगाई भत्ता बढ़ाकर फिर से कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है.