Haryana News: गेहूं खरीद पर केंद्र के नए फरमान से किसान- आढ़ती परेशान, जाने नाराजगी की वजह
कुरुक्षेत्र :- केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की तरफ से गेहूं की खरीद को लेकर नया Update जारी किया गया है. बता दे कि मंत्रालय की तरफ से गेहूं खरीद को लेकर जारी किए गए फरमान की वजह से किसान व आढ़तियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. नई अपडेट की वजह से आढ़ती वर्ग को खासकर आहत पहुंच सकती है. वही इन जारी फरमानों की वजह से गेहूं की खरीद पर भी काफी प्रभाव देखने को मिलेगा, ऐसे में आढ़ती वर्ग इन फरमानों के विरोध में लामबंद भी हो रहे हैं.
सरकार के इस फैसले ने बढ़ाई किसानों की चिंता
जैसे ही मंत्रालय की तरफ से फरमान जारी किया, तो उसके तुरंत बाद ही आढ़तियों ने उमरी में बैठक पर चर्चा की. पीपली अनाज मंडी आढ़ती Association के प्रधान राजीव गोयल ने कहा कि मौसम की मार से पहले ही परेशान किसान परेशान है, अब गेहूं पर यह वैल्यू कट लगाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. आढ़तियों की तरफ से इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. साथ ही उनकी तरफ से मांग रखी गई है कि किसान के हितों को ध्यान में रखते हुए इन कटों को Government स्वयं वहन करे, तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
क्या पड़ेगा किसानों पर प्रभाव
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं की लस्टर लास और सिकुड़े टूटे दानों के बारे में केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की तरफ से भी नए आदेश जारी किए गए थे, जो किसानों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. आढ़तियों की तरफ से कहा गया कि 6 से 8% कटौती पर 5.31 रूपये, आठ से 10% कटौती पर 10.62 रूपये और 10 से 12 % कटौती पर 15.93 रूपये कट लगाया गया है. इसी प्रकार ही 12 से 14% पर 21.25 रूपये, 14 से 16% पर 26.56 रूपये और 16 से 18% पर 31.87 रूपये है. उन्होंने बताया कि 10 से 80% लस्टर लास की कीमत पर 1/4 कट लगाया जाएगा.
जल्द वापिस लिए जाए आदेश
उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की कि केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की तरफ से गेहूं की खरीद के बारे में जारी किए गए आदेशों को तुरंत वापस लिया जाए, जिससे अन्नदाता किसान की फसल बिक सके.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.