चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ योजना चलाई हुई है. किसानों को अब चीनी मिल में गन्ना डालने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा Portal पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. गन्ने के सर्वे में हुई गलतियों मे सुधार करने के लिए 10 August 2023 तक शिकायतें मांगी है. किसी भी सरकारी विभाग से अनुदान राशि अथवा सुविधा प्राप्त करने के लिए Portal पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य
Monday को सोनीपत सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक डॉ. अनुपमा मलिक ने जानकारी देते हुए कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा Portal पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन Print की एक कॉपी कार्यालय जमा करवानी होंगी. पेराई सत्र 2023- 24 के दौरान गन्ने का सर्वे चीनी मिलों द्वारा स्वयं खेतों में जाकर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चीनी Mill क्षेत्रों के सभी गांवो में चौपाल/सार्वजनिक स्थानों पर सूची चस्पा कर दी गई है. इसलिए सभी किसान एक बार अपने सोनीपत Mill क्षेत्र में जाकर गन्ने की सर्वे सूची जाँच ले. सर्वे सूची में रकबे का सर्वे सही नहीं है तो किसान 10 अगस्त 2023 तक गन्ना विभाग में लिखित शिकायत दर्ज करवा सकता है.
10 अगस्त तक करें लिखित शिकायत
डॉ. अनुपमा मलिक ने बताया कि अबकी बार सोनीपत Mill क्षेत्र में गन्ने का कुल रकबा 13,676 एकड़ है. किसानों द्वारा 8,427 एकड़ में मूढ़ा गन्ना व 5,249 एकड़ में बोया हुआ गन्ना है. गन्ना सर्वे में यदि किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो गन्ना विभाग में लिखित शिकायत दे सकते हैं. यदि कोई भी किसान लिखित शिकायत नहीं देता है तो समझ लिया जाएगा कि सभी का गन्ने का सर्वे बिल्कुल सही है. अगर संबंधित कोई शिकायत आती है तो अधिकारियों द्वारा गन्ने का सर्वे दोबारा चेक करवा लिया जाएगा, सही नहीं पाए जाने पर उसे ठीक कर दिया जाएगा . Computer मे एक बार डाटा रिकॉर्ड मे दर्ज करने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
फाइनल सर्वे के बाद होगी बॉन्डिंग
चीनी मिल के MD ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर महीने में फाइनल सर्वे के आधार पर बॉन्डिंग का कार्य किया जाएगा. इसलिए सभी किसान जल्द से जल्द “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” Portal पर रजिस्ट्रेशन करवा ले नहीं तो सरकार के द्वारा पेरोई सत्र 2023-24 में उसका मिल द्वारा गन्ने का बॉन्ड नहीं किया जाएगा. फाइनल सर्वें होने के बाद यदि डाटा कंप्यूटर के रिकॉर्ड में दर्ज हो जाता है, उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.