Haryana News: लगातार कर्ज के निचे दब रहे है हरियाणा के किसान, एक साल में 5 लाख किसानों ने लिए और लिए लोन
चंडीगढ़, Haryana News :- किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCCY) है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को एक निश्चित राशि Loan के रूप में दी जाती है, जिसे किसानो को किस्तों में करके चुकाना होता है. पिछले साल की अपेक्षा अबकी बार बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या दोगुनी हो गई है. इस बार KCCY के तहत 11.49 लाख किसानों ने 3 लाख रूपये तक का Loan लिया हुआ है.
लोन लेने वाले किसानों की बढ़ी संख्या
जानकारी के लिए बता दे कि पिछले वर्ष KCCY के तहत किसानों ने 6.58 लाख रुपए तक का कर्ज लिया था, लेकिन अबकी बार 11.49 लाख किसानों ने ऋण लिया है. इतना ही नहीं मौसम की मार के कारण किसानों को बार-बार ऋण लेना पड़ रहा है, लेकिन किसान Loan चुका पाने मे असमर्थ हो गए हैं. इसके अलावा बैंकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि ज्यादातर ब्याज वसूली से त्रस्त किसानों को अब बैंकों द्वारा सस्ती दरों पर लोन लेने का Option मिल गया है.
सस्ती दरों के चलते ज्यादा ब्याज ले रहे किसान
किसान ज्यादा से ज्यादा यह लोन लेने के लिए इसलिए आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि इस योजना से किसानों को सस्ती दरों पर Loan मिल जाता है वहीं दूसरी तरफ यह Loan किसानो की जरूरतो को भी पूरा कर रहा है. केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश में सबसे अधिक भिवानी जिले के किसानों ने Loan लिया है. खरीफ के इस सीजन में भिवानी जिले के 3,34,974 किसानों ने ऋण लिया है जबकि पिछले वर्ष 1,08,463 किसानो नें निर्णय लिया था.
सबसे कम ऋण लेने वालों में हिसार जिला शामिल
इसके अलावा सबसे कम ऋण हिसार जिले के 38,302 किसानों ने लिया था. इसके अलावा Bank नें ज्यादातर किसानों के क्रेडिट लिमिट 20 लाख रुपए तक बढ़ा दी है. पंजाब नेशनल बैंक भिवानी के LDM राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानो को इस योजनाओं के अंतर्गत 7 फीसदी ब्याज दर पर Loan मिलता है. जबकि सामान्य बैंकों से किसानों को 9 से 11 फीसदी ब्याज दर पर ऋण मिलता है.