Haryana News: धान की बिजाई करने वाले किसानों की बल्ले- बल्ले, अब प्रति एकड़ मिलेंगे सात हजार रूपए
चंडीगढ़ :- बुधवार को हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान CM ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार नागरिकों की भलाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है.
DBT के माध्यम से किया जाएगा भुगतान
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान CM मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश और बाढ़ के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए हरियाणा सरकार ने ई- क्षतिपूर्ति Portal खोला हुआ है. किसान बाढ़ व बारिश के कारण हुए नुकसान की आपूर्ति के लिए इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. राज्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी सभी स्थितियों के सत्यापन के बाद DBT के माध्यम से मुआवजे का भुगतान करेगे.
गिरते भूजल स्तर को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने चलाई योजना
इसके अलावा सीएम ने कहा कि उन्होंने गिरते भूजल स्तर को नियंत्रित करने के लिए “मेरा पानी मेरी विरासत” योजना चलाई हुई है. इस योजना के अंतर्गत अगर किसान धान के अलावा किसी अन्य फसल की बिजाई करते हैं तो उन्हें 7000 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से राशि दी जाएगी. इतना ही नहीं अबकी बार किसानों को राहत देते हुए हरियाणा सरकार ने बारिश व बाढ़ के कारण प्रभावित हुई धान की फसल के स्थान पर यदि किसान दोबारा से धान की रोपाई करता है तो उन्हें भी इस योजना के तहत निर्धारित राशि दी जाएगी.
किसानों के लिए फायदेमंद भावांतर भरपाई योजना
CM मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश के किसानों के लिए “भावांतर भरपाई योजना” भी चलाई हुई है. इस योजना के तहत हरियाणा सरकार किसानों को निश्चित राशि 600 रूपये तथा 450 रूपये प्रदान करेगी. हालांकि केंद्र सरकार नें 2.5 लाख टन बाजरे की MSP पर खरीद की स्वीकृति भी दे दी है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार बाजरे की कीमत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और पशुपालकों की सहायता के लिए हमेशा तैयार है.