Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में बनेगी फिल्म सिटी, भूमि चिंहित करने की प्रक्रिया पूरी
पिंजौर, Haryana News :- पंचकूला के पिंजौर के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि फिल्मों के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिल्म और मनोरंजन नीति तैयार की गई है. इस नीति के तहत पंचकूला के पिंजोर में फिल्म सिटी बनाई जाएगी और इसके लिए भूमि चिंहित की जा चुकी है.
पिंजौर में स्थापित होगी Film City
मनोहर लाल पंचकूला रेडबिशप कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय 5वें चित्र भारती फिल्मोत्सव का शुभारम्भ करने आए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा अब एग्रीकल्चर में ही नहीं कल्चर में भी पूरी दुनिया में नाम काम आएगा. हरियाणा की भाषा, संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में हो, इसके लिए विशेष कोशिश की जा रही हैं. पिंजोर में फिल्म सिटी के स्थापित होने से ना सिर्फ हरियाणवी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.
हर सहयोग के लिए तैयार हरियाणा सरकार
उन्होंने फिल्म निर्माताओं से आह्वान किया कि वे पिंजोर में बनने वाली फिल्म सिटी में अपने स्टूडियो स्थापित करें. पंचकूला में पिंजोर और पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के अलावा साथ लगते हिमाचल प्रदेश और उतराखंड में फिल्मों की Shooting के लिए बेहतरीन Location मौजूद है. मुख्यमंत्री ने भारतीय चित्र साधना की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म जगत के माध्यम से समाज को संस्कारित करने के लिए हरियाणा सरकार हर सहयोग देगी.
अन्य जिलों में भी होना चाहिए फिल्म उत्सव का आयोजन
इस प्रकार के फिल्मोत्सव का आयोजन गुरुग्राम, हिसार, करनाल के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी होना चाहिए. लोग आत्मचिंतन कर अपने जीवन काल में किए गए कार्यों को एक फिल्म के रूप में देख सकते हैं. CM ने भारतीय चित्र साधना को एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने का ऐलान भी किया.