Haryana News: हरियाणा के 12 जिलों मे बाढ़ घोषित, जल्द खाते मे पहुंचेगी राहत पैकेज की राशि
चंडीगढ़ :- पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश मे बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. जिस वजह से हरियाणा के कई जिलों में जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को CM मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में एक प्रेसवार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने हरियाणा के करीब 12 जिलो सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, फरीदाबाद और फतेहाबाद को बाढ़ग्रस्त घोषित किया. हरियाणा में 8 से 12 July के बीच सबसे अधिक 110mm वर्षा दर्ज की गई.
हिमाचल प्रदेश राहत कोष में 5 करोड़ रूपये देगी हरियाणा सरकार
प्रेसवार्ता के दौरान CM ने कहा कि हरियाणा सरकार हिमाचल प्रदेश के बाढ़ राहत कोष में 5 करोड़ रूपये देगी. उन्होंने बताया कि अब तक बाढ़ के कारण प्रदेश में 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 लोगों के लापता होने की खबरें सामने आ रही है. जबकि 6477 व्यक्तियों को सही सलामत बाहर निकाला जा चुका है. उन्होंने 12 जिलों के 1353 गांव और 5 MC क्षेत्रों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल 50 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. CM ने बताया कि अब तक 125 घरों के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने और 615 घरों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है.
मृत व्यक्ति के परिजनों को दिए जाएंगे 4 लाख रुपए
CM ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मृत व्यक्तियों के परिजनों को 4 लाख रूपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सिंचाई और जल संसाधन विभाग द्वारा लाइनिंग और बांधों के तारों के कटाव की सूचना आई है जिसके लिए करीब 90 करोड़ रूपये की आवश्यकता होंगी. जबकि बाढ़ से ग्रस्त 1142Km लंबी 996 सड़को की मरम्मत के लिए 230 करोड़ रुपयों की आवश्यकता होगी. बाढ़ और भारी बारिश के कारण राज्य के 1470 ट्रांसफार्मर और 3369 खम्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिस वजह से लोगों को जलभराव के साथ साथ बिजली की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है.
दिव्यांगता होने पर दी जाएगी मुआवजा राशि
CM ने बताया कि बाढ़ के कारण 40 से 60 फीसदी दिव्यांगता होने पर 6000 रूपये, 60 फीसदी से अधिक दिव्यांगता होने पर 2 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऊंट, घोड़ा, बैल आदि की हानि होने पर 32,000 रूपये, Cow, भैंस को नुकसान होने पर 36,500 रुपए, गधा, खच्चर, बछड़ा और टट्टू को नुकसान होने पर 20,000 रुपए और 100 रूपये प्रति पक्षी मुर्गी पालन प्रभावित लोगों दिए जाएंगे.