Haryana News: घर बनाने वालो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ईंट भट्ठों के संचालन शुरू होने से जल्द सस्ता होगा रेट
रेवाड़ी, Haryana News :- अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है. पर इस सपनें के रास्ते में कई तरह की परेशानियां आती है. ईंटों की कमी और महंगे दामों की वजह से आम आदमी के लिए अपने सपनों का घर बनाना काफी कठिन है. पर इन समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. NGT के आदेशानुसार 9 महीने बाद शुक्रवार से जिले में ईंट भट्ठों का संचालन शुरू हो चुका है. अब जो लोग निर्माण करना चाहते हैं जल्द ही उन्हें नई ईंटें मिलना शुरू हो जाएंगी.
भट्ठे शुरू होने से पर बढ़ सकता है प्रदूषण
उत्पादन शुरू होने के बाद ईंटों के दाम में भी कमी आना संभावित है. दूसरी तरफ भट्ठे शुरू होने के साथ की प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ने की आशंका का जताई जा रही है. NCR में प्रदूषण की Problem को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने काफी वक़्त से ईंट भट्ठों का संचालन Limited किया हुआ है. इन्हें चलाने के लिए साल में चार महीने की छूट मिलती है. एक मार्च से 30 जून तक ईंट भट्ठों का संचालन होता है. इस अवधि में भट्ठा संचालक की कोशिश होती है कि वह ज्यादा से ज्यादा ईंटों का उत्पादन कर ले ताकि भट्ठों पर रोक लगाने के बाद ईंटों की Supply लंबे समय तक चलती रहें.
March महीने से पहले ही खत्म हो जाता है स्टॉक
इसके बाद भी भट्ठे बंद होने के कुछ Time बाद ही ईंटों की कमी हो जाती है. ऐसे में भट्ठा संचालक ईंटों के दाम बढ़ा देते हैं. जिले में इस समय 90 से ज्यादा ईंट भट्ठों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नें Licence जारी किए हुए हैं. मार्च महीने से पहले ही ज्यादातर भट्ठों पर ईंटों का Stock खत्म हो जाता है. दोयम दर्जे की ईंट भी महंगी हो जाती है. इस वक़्त जिन भट्ठों पर स्टॉक बचा हुआ है, उनके दाम भट्ठों पर 6200 रुपए से 7000 रुपए प्रति हजार ईंट तक लिए जा रहे हैं.
होली पर कम हो सकते हैं ईंटों के दाम
नई ईंटों को तैयार होने में करीबन 15 दिन का समय लगता है. ऐसे में होली के आसपास नई ईंटों के दाम 500 से 700 रुपए प्रति हजार तक कम हो सकते हैं. HSPCB के RO हरीश कुमार ने बताया कि ईंट भट्ठों का संचालन मार्च से शुरू हो चुका है. भट्ठा मालिकों को प्रदूषण के मानकों का ध्यान रखना होगा. मानकों पर खरा नहीं उतरने वालों के विरुद्ध Action लिया जाएगा.