चंडीगढ़

Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, अब परिवार पहचान पत्र से नहीं जुड़ेगी आय

चंडीगढ़ :- हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसान अब मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी सीजन के लिए जमीन और फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।  पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां देखें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी। बता दें कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करने से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

kisan 1

‘परिवार पहचान पत्र से नहीं जुड़ेगी आय’

फरीदाबाद के डीसी ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में कुछ किसानों को पोर्टल की गलत जानकारी दी गई। जिसकी वजह से किसान भ्रमित हो गए हैं। उन्हें लगता है मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करने से उनकी आय, परिवार पहचान पत्र से जुड़ जाएगी जबकि ऐसा कुछ नहीं होगा। जबकि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसान सरकारी योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं, तो उन्हें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है।

फसल बीमा के लिए भी रजिस्ट्रेशन जरूरी

डीसी के मुताबिक, प्राकृतिक आपदा आने या बदलते मौसम की वजह से भी फसलों पर बुरा असर पड़ता है। जिसकी वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जिन किसानों ने पहले से ही नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया है, उन्हें बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा दिया जाता है। लेकिन जिन किसानों का बीमा नहीं होता उन्हें सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति के माध्यम से मुआवजा दिया जाता है। उसके लिए भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण आवश्यक है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण 31 जनवरी तक किसान करवा सकते हैं।

Parbhat Singh

प्रिय पाठको मेरा नाम प्रभात कुमार है. मैं जनवरी 2023 से KhabriExpress.in पर वेब स्टोरी बनाता हूँ. मुझे वेब स्टोरी बनाना बेहद पसंद है. मुझे विश्वास है की मेरे दवारा बनाई गई वेब स्टोरीज आपको अच्छी लग रही होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button