Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने की ये बड़ी घोषणा
चंडीगढ़, Haryana News :- अगर आप भी हरियाणा के स्कूलों में पढ़ रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अभी तक साइंस और कंप्यूटर के छात्रों को केवल सामान्य शिक्षा ही दी जाती थी, परंतु अब उन्हें सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी मिलने वाला है. इसके लिए अब की बार से ही STEM लैब स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस खास प्रकार की लैब में छात्रों को कोडिंग, AI और रोबोटिक जैसे कई विषय टैबलेट के जरिए पढ़ाए जाएंगे.
इस महीने के लास्ट तक मिल सकते है टेबलेट
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 15 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय की तरफ से इसी सत्र में करनाल के साथ-साथ प्रदेश के 13 जिलों में 50 STEM लैब स्थापित करने का काम शुरू किया गया था, करनाल जिले में लैब स्थापित कर दी गई है. सरकार की तरफ से इन प्रयोगशाला में 16-16 टेबलेट के हिसाब से कुल 800 टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के लास्ट तक उम्मीदवारों को यह टैबलेट भी मिल सकते हैं.
6th से 12 th के विद्यार्थियों की लगेगी स्पेशल क्लास
कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के बच्चों को स्पेशल लैब में पढ़ाई करवाई जाएगी, इसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो से जुड़ी हुई तीनों ही लैब एक होने वाली है. वही जानकारी देते हुए बताया गया कि लैब में स्कूलों के कंप्यूटर साइंस या विज्ञान या आईटी शिक्षकों को STEM लैब का नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जा सकता है.