Haryana News: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले- बल्ले, DA में हुआ 50% तक इजाफा
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा के कर्मचारियों को राज्य सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है. इस खबर को सुनकर कर्मचारियों के चेहरे खिलने वाले हैं. हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक DA की दर में इजाफा करने की घोषणा की गई है. इसका लाभ राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला है. इस फैसले से कर्मचारी और पेंशनर काफी खुश है.
सरकार नें भत्ते में की चार प्रतिशत की बढ़ोतरी
सरकार द्वारा इस भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई है. अब Dearance Allowance 46 से 50 प्रतिशत हो चुका है. यह नया आदेश 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा. सरकार के प्रवक्ता ने आदेश के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों को नई दरों के अनुसार से मार्च की सैलरी अप्रैल में मिल जाएगी.
पेंशनर्स और उनके परिवार को मिलेगा डीयरनेस रिलीफ
वहीं, जनवरी और फरवरी का एरियर मई में सैलरी के साथ दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने पेंशनर्स और उनके परिवार को डीयरनेस रिलीफ (DR) देने का भी निर्णय किया है. यह भी 1 जनवरी 2024 से ही लागू होगा. इसका भुगतान भी April महीने में किया जाएगा. वहीं, January और February का एरियर मई में दिया जाएगा.