Haryana News: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, सैनी सरकार ने की ये बड़ी घोषणा
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. हरियाणा में अब सभी विभागों के कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी. हरियाणा सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों को किए गए वादे के अनुसार कर्मचारियों को अब Cashless स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. इसी क़े चलते हरियाणा में अब करीब 2 लाख 63 हजार सरकारी कर्मचारी निजी और सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज करवा सकते है.
कर्मचारी खुद आयुष्मान मोबाइल एप्लीकेशन पर कर सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन
व्यापक कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा के लिए कर्मचारी स्वयं आयुष्मान मोबाइल App पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. इसके बाद कार्ड जनरेशन पोर्टल से सभी आसानी से कार्ड को Download कर सकते है. वहीं वित्त विभाग ने इस मामले में सभी प्रशासनिक सचिकों को निर्देशित कर दिया है. इसके साथ ही कर्मचारियों को यह Card बनाने में कोई परेशानी ना आए इसके लिए पूरी प्रक्रिया का एक वीडियो आयुष्मान भारत हरियाणा की Website पर Upload किया गया हैं.
PPP आइडी और आधार कार्ड होना जरूरी
निर्देशों में साफ किया गया है कि CCHF कार्ड बनाने के लिए PPP आइडी और आधार कार्ड होना अनिवार्य है. E-KYC करने और CCHF कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयुष्मान ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं. कैशलेस उपचार के तहत न केवल गंभीर बीमारियों को भी देखा जाएगा बल्कि सभी प्रकार के Indoor उपचारों व डे केयर सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. गंभीर बीमारियों में ह्दय संबंधी आपात स्थिति, मस्तिष्क रक्तस्त्रा, कोमा, बिजली का झटका, तीसरी और चौथी स्टेज का कैंसर और दुर्घटना के लिए Coverage प्रदान किया जाएगा.