Haryana News: हरियाणा के बच्चों के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, अब फ्री में मिलेंगी ये सभी चीजें
रेवाड़ी :- हरियाणा राज्य के सभी स्कूलों में नए Session की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. रेवाड़ी की सभी प्राइमरी और मिडिल सरकारी स्कूलों में नए सत्र से नर्सरी कक्षा भी पढ़ाई होगी. नई शिक्षा नीति में इसका प्रावधान किया गया है. इस कक्षा का नाम बालवाटिका रखा गया है, जिसके लिए निदेशालय की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए है.
492 स्कूलों में शुरू होंगी कक्षाएं
जिला शिक्षा अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दीं है. अधिकारियों का कहना है कि जिले में 396 प्राइमरी और 96 मिडिल स्कूल हैं, जिनमें यह बालवाटिका कक्षा की शुरुआत होगी. शिक्षा नीति में नए प्रावधानों के मुताबिक 3 से 8 साल तक के बच्चों को फाउंडेशन स्टेज (Foundation Stage) में शामिल किया गया है. इसमें दो साल आंगनबाड़ी के लिए होंगे. इसके बाद एक साल बालवाटिका का और फिर पहली और दूसरी कक्षा में बच्चे को Admission दिया जायेगा. यह तीनों कक्षाएं 492 स्कूलों में Start होगी. इसके बाद तीन साल तीसरी से पांचवीं तक, तीन साल छठी से आठवीं तक और 4 साल नौवीं से बारहवीं कक्षा तक का प्रावधान होगा.
25:3 में होगा अध्यापकों तथा छात्रों का अनुपात
इसमें पहली कक्षा को पढ़ाने वाले अध्यापक को ही यह जिम्मेदारी दीं जाएगी. ऐसे स्कूल जहाँ छात्र ज्यादा है, वहां उसके मुताबिक अतिरिक्त Category बनाई जाएगी. बालवाटिका के लिए बच्चों और शिक्षको का Ratio 25:3 रहेगा. यह बालवाटिका सभी राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों जो CBSE बोर्ड से कक्षा 1 से 12 के लिए मान्यता प्राप्त हैं.