Haryana News: हरियाणा में सरकार का किसानों को झटका, क्षतिपूर्ति पोर्टल पर क्लेम हुए रिजेक्ट
चंडीगढ़, Haryana News :- बीते दिनों हुई बारिश तथा ओलावृष्टि से हरियाणा के अधिकांश किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बारिश तथा ओलावृष्टि से 8 लाख एकड़ फसल में 25% नुकसान हुआ है. सरकार ने किसानो के लिए हरियाणा क्षतिपूर्ति पोर्टल तो लांच (Launch) किया है, परंतु इसमें 5 एकड़ की शर्त ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है.
डाटा अपलोड नहीं कर पा रहे किसान
किसानों ने बताया है कि जिन किसानों का 5 एकड़ से अधिक का नुकसान हुआ है उन्हें पोर्टल पर बहुत समस्या हो रही है. किसान केवल 5 एकड़ से कम नुकसान का ही डाटा अपलोड कर पा रहे हैं. इससे किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश है.एक किसान राजेंद्र बालियान ने बताया कि मेरे पास 25 एकड़ में गेहूं की खेती है. बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण मेरी अधिकांश फसल खराब हो गई है, परन्तु जब मेरे द्वारा पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने की कोशिश की गई तो 5 एकड़ से अधिक फसल के नुकसान को दर्ज करने में मैं असफल रहा.
किसान की सरकार से मांग
किसान सरकार से फसल नुकसान को पांच एकड़ तक अपलोड करने की सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. असंध विधायक तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमशेर सिंह जोगी ने कहा कि सरकार को 5 एकड़ की सीमा हटाकर क्षतिपूर्ति पोर्टल को फिर से डिजाइन (Design) करना चाहिए. इसे ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा ‘ पोर्टल के मुताबिक लागू किया जाना चाहिए तथा किसने सरपंच या नंबरदार की उपस्थिति में भौतिक गिरदावरी की जानी चाहिए.सरकार को किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए.
सीएम की अपील
हरियाणा सरकार ने किसानों के ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल लॉन्च किया है. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द फसलों में हुए नुकसान की जानकारी क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड (Upload) कर दें. इसके लिए किसानों को 15 मार्च तक का समय दिया गया है.