Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल हरियाणा सरकार खातों में भेजेगी करोड़ों रूपए
चंडीगढ़ :- हरियाणा की मंडियों में गेहूं का भुगतान 90 से 96 घंटे तक भी नहीं हो पाया. इसके बाद हरियाणा सरकार की तरफ से इस मामले पर एक कड़ा संज्ञान लिया गया है. हरियाणा सरकार की तरफ से अधिकारियों को गंभीरता दिखाते हुए सख्त निर्देश दिए गए. इन निर्देशों के तहत कहा गया कि तय समय पर Payment किया जाए. बता दे कि आजतक प्रदेश के 81381 किसानों के Account में 932.64 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है.
किसानों को नहीं मिल पा रहा है तय समय में भुगतान
इसके साथ-साथ 24,624 किसानों के खातों में 317.22 करोड़ रूपये भुगतान किए जाने के लिए Final पेमेंट की जांच कर दी गई है. यह भुगतान किसानों को 17 April को कर दिया जाएगा. कुछ बड़े न्यूज़ चैनलों की तरफ से भी किसानों को समय पर भुगतान ना होने के मुद्दे को बड़ी जोरों शोरों से उठाया गया था. इसके बाद प्रदेश Government हरकत में आई. प्रदेश सरकार की तरफ से 408 मंडियों में रविवार शाम तक कुल 4,95,198 किसान 31 लाख 35 हजार 37 मीट्रिक गेहूं ला चुके हैं. इनमें से 3 लाख 45 हजार 770 किसानों का 22 लाख 47 हजार 313 मीट्रिक गेहूं खरीदा जा चुका है.
प्रदेश सरकार ने दिए सख्त निर्देश
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा गया कि Government किसानों के गेहूं का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदेगी. हरियाणा देश का ऐसा प्रदेश है, जो 48 से 70 घंटे में किसान की फसल की Payment करने के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही मंडियों में फसल काटने पर उठान भी सुनिश्चित किया जाता है. बता दें कि प्रदेश सरकार की तरफ से 20 March से ही सरसों की खरीद भी शुरू कर दी गई थी, गेहूं और चने की खरीद 1 April से शुरू की जा चुकी है.
इस प्रकार कर रखी है एजेंसियों की व्यवस्था
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों अर्थात खाद्य पूर्ति, हैफेड़, एचडब्ल्यूसी और एफसीआई द्वारा यह खरीद की जा रही है. गेहूं के लिए 408 मंडी व खरीद केंद्र, सरसों के लिए 103 मंडिया और खरीद केंद्रों, जौ के लिए 25 मंडियां और चना के लिए 11 मुंडिया व खरीद केंद्र खोले जा चुके हैं.