Haryana News: हरियाणा में आम जनता के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पहली बार शुरू होंगी ऑर्थोडॉन्टिक OPD
चंडीगढ़, Haryana News :- सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि सरकारी अस्पतालों में अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी मरीजों की परेशानी बढ़ाने का काम कर रही है. इसी वजह से अब प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सकों को सरकारी अस्पताल में ओपीडी लगाने की अनुमति भी दी जा रही है. इसी दिशा में अब बड़ा फैसला लेते हुए सिविल सर्जन ने सरकारी विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी ओपीडी लगाने की अनुमति देने का फैसला लिया है.
उच्च अधिकारियों से भी मिल गई मंजूरी
दंत सर्जन डॉक्टर सुभाष गहलावत की तरफ से अपनी विशेषज्ञ चिकित्सको से सिविल सर्जन को अवगत करवाया गया. साथ ही अस्पताल में ऑर्थोडॉन्टिक ओपीडी की शुरुआत करने की भी बात कही. इसके बाद इस प्रस्ताव को उच्च अधिकारियों के सामने भी रखा गया, वहां से भी इसको मंजूरी मिल गई है. जिला नागरिक अस्पताल में ऑर्थोडॉन्टिक ओपीडी शुरू करने के लिए लैब टेस्ट में एक्स -रे के लिए भी एक MOU साइन किया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार की तरफ से निर्धारित कीमतों पर ही मरीजों के निजी लैब में टेस्ट और एक्स -रे किया जा सकेंगे.
कम कीमतों में मरीज करवा पाएंगे इलाज
वहीं डेंटल सर्जन के अनुसार ऑर्थोडॉन्टिक ओपीडी शुरू करने के लिए जल्द ही सामान खरीदने की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नागरिक अस्पताल में ऑर्थोडॉन्टिक ओपीडी में इलाज करवाने के लिए मरीजों को एक बार में ही 200 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. साथ ही अस्पताल में सामान उपलब्ध होने पर ₹1500 में उन्हें इलाज मिल पाएगा. इसके विपरीत, यदि हॉस्पिटल में इलाज के लिए सामान उपलब्ध नहीं होगा तो मरीज को बाहर से खरीद कर लाना होगा. इस स्थिति में उनसे ₹1500 नहीं जमा करवाए जाएंगे.
चल रही है डेढ़ से 2 साल तक की वेटिंग
वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में अगर दंत मरीज इलाज करवाते हैं, तो उन्हें 25 से 30 हजार रुपए तक भी खर्च करने पड़ जाते हैं. जिला नागरिक अस्पताल में ऑर्थोडॉन्टिक ओपीडी शुरू होने के बाद मरीज कम खर्चे में ही आसानी से अपना इलाज करवा पाएंगे. पीजीआई रोहतक की बात की जाए, तो वहां पर यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है, परंतु वेटिंग ज्यादा होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि पीजीआई रोहतक में डेढ़ से 2 साल तक की लंबी वेटिंग चल रही है.