Haryana News: हैफेड ने अबकी बार चार गुना अधिक खरीदा बाजरा, इन आठ जिलों की किसानों की हुई चांदी
सिरसा, Haryana News :- पिछले कुछ समय से जिले की अनाज मंडियो में बाजरे की खरीद की जा रही है. बड़ी संख्या में किसान बाजरे की फसल लेकर मंडियो में पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं पिछले वर्ष की तुलना में अबतक एजेंसियां 4 गुना बाजरा खरीद चुकी है. JCD विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ कुलदीप सिंह ढीडसा नें जानकारी देते हुए बताया कि अब तक सरकारी एजेंसी HAFED पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना अधिक बाजरा खरीद चुकी है जबकि 22% से अधिक फसल को अलग-अलग अनाज मंडियो से उठाया जाना है.
पिछले वर्ष की तुलना में अबकी बार चार गुना अधिक बाजरे की खरीद
JCD विद्यापीठ के महानिदेशक डॉक्टर कुलदीप सिंह ढीडसा नें जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार मंडियो में फसल ज्यादा पहुंच रही है. दक्षिण हरियाणा के आठ जिलों Bhiwani, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और Nuh जिले में सबसे अधिक बाजरे की बिजाई की जाती है. पिछले वर्ष HAFED द्वारा राज्य में कुल 80,382 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया था जबकि अबकी बार HAFED 3.31 लाख मैट्रिक टन बाजरा खरीद चुकी है.
2250 रुपए क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा बाजरा
महानिदेशक डॉ कुलदीप सिंह ढीडसा ने बताया कि अब तक महेंद्रगढ़ में कुल 73000 मीट्रिक टन, झज्जर में 34590 मीट्रिक, रेवाड़ी में 72496 मीट्रिक टन और रोहतक जिले में 6668 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है. अब तक रोहतक में 6445 और झज्जर में 27377 मीट्रिक टन बाजरा उठाया जा चुका है. उन्होंने बताया की शुरुआत में बाजरा 2200 रूपये प्रति क्विंटल पर खरीदा गया था, जबकि 5 October के बाद से बाजरा 2250 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा है.