Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री पर है 81 लाख रूपए का कर्जा, फिर भी करोड़ति, फिर भी संपत्ति जान फट जाएगा मुँह
चंडीगढ़, Haryana News :- वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्रीनायब सिंह सैनी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की आय में पिछले पांच सालों में 12.88 लाख रुपये की कमी हुई है. वहीं उन पर होमलोन और विधानसभा से लिए कर्ज को मिलाकर करीब 81 लाख रुपये की देनदारी भी है.
साल 2010 में की थी LLB की पढ़ाई
अंबाला तथा पंचकूला का घर और जमीन उनके नाम है, जबकि उनकी पत्नी के नाम नारायणगढ़ में तीन प्लॉट हैं. वे खुद 4.85 करोड़ संपत्ति के मालिक है. कुरुक्षेत्र से सांसद, प्रदेश के सीएम के अतिरिक्त उनका स्टोन क्रशर का काम है, जिससे उन्हें Income मिलती है. साल 2010 में उन्होंने एलएलबी की थी. वर्तमान में उनकी आय क़े बारे में बात करें तों यह 15 लाख 11 हजार 22 रुपये है, जबकि पत्नी सुमन सैनी की आय लगभग 1.27 लाख रुपये सालाना है.
दर्ज नहीं है कोई भी आपराधिक मामला
उनके पास दो लाख और पत्नी के पास 6.50 लाख रुपये के गहने मौजूद है. नायब सैनी के नाम पर तीन कारें भी हैं और उन्होंने करीब 12 लाख रुपये PPF LIC और में भी Invest किए है. इनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वर्तमान CM कोई भी हथियार अपने साथ नहीं रखते हैं. मुख्यमंत्री के पास लगभग 30 ग्राम सोना है जिसकी कीमत ₹2 लाख के आसपास है. इनके पास 43 लाख 57 हजार रुपये की चल सम्पति व 2एकड़ कृषि भूमि, दो मकान सहित 4.15 करोड़ की अचल संपत्ति है.