Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, अब फैमली ID मे इस चीज की होगी वेरीफिकेशन
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में एक नया फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने यह फैसला e-अधिगम के लाभार्थियों से संवाद करने के दौरान लिया. आपको बता दें कि अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले Students की Family ID Check कराई जाएगी. यदि फैमिली आईडी चेक करने के दौरान किसी स्टूडेंट की इनकम दिखाई देती है तो सरकार उसका Verification कराएगी.
Digital तकनीक के जरिए CM से चर्चा
जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत Digital तकनीक के माध्यम से Online शिक्षा प्राप्त कर पूरी दुनिया के छात्रों ने CM से चर्चा की. इस संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि Digital तकनीकी का इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में काफी वक्त पहले से किया जा रहा है. हालांकि जब से कोविड-19 बीमारी आई है तब से तकनीकी को हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य बनाया गया है. कोरोना महामारी के समय सभी को जरूरत महसूस हुई कि देश के विद्यार्थियों के पास Digital Device होना चाहिए. इसके लिए हरियाणा सरकार ने 5 मई 2022 को रोहतक में e-अधिगम योजना की शुरुआत की थी .
सरकार ने बाँटे 5.50 लाख टेबलेट
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि e-अधिगम योजना के तहत राज्य सरकार अब तक 5.50 लाख टेबलेट विद्यार्थियों को बाँट चुकी है. CM ने बताया कि हम लड़कियों को शिक्षा दिलाने के लिए ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं जो स्थाई, सहज तथा सुलभ हो. इसके साथ ही अध्यापक तथा विद्यार्थियों के बीच दो तरफा संवाद हो तथा विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने की भी पूरी स्वतंत्रता हो, इसके लिए सरकार के द्वारा 8.7 इंच Screen के टेबलेट विद्यार्थियों को मुफ्त में बांटे गए. इतना ही नहीं सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को Daily 2 GB इंटरनेट डाटा भी मुफ्त दिया जाता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दुरुपयोग रोकने की व्यवस्था
सरकार ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया था कि टेबलेट का अधिकतम इस्तेमाल पढ़ाई के लिए करें तथा इसका दुरुपयोग ना करें. राज्य सरकार के द्वारा बांटे गए टेबलेट का दुरुपयोग रोकने के लिए Mobile Device Management System डलवाया गया था ताकि कोई भी विद्यार्थी इसका अनुचित उपयोग ना करें. केवल विद्यार्थियों को ही नहीं हरियाणा सरकार के द्वारा 37000 शिक्षकों को भी टेबलेट उपलब्ध कराए गए ताकि शिक्षकों को Online शिक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
सेतु App से बच्चों को दी शिक्षा
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि 1.87 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए ‘शिक्षा सेतु’ App Launch की गई थी. इसके साथ ही Primary स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों के लिए संपर्क बैठक मोबाइल Application भी Launch की गई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा पहली बार अपने सत्र पर बच्चों को टेबलेट देने वाला देश का पहला राज्य है. आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कुल 6 से 7 ऐसे देश है जो ब्रिंग ऑनडिवाइस नाम से योजना चला रहे हैं.