Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान, Group D पहले पूरी होगी ग्रुप सी की भर्ती
चंडीगढ़, Haryana News :- जैसा की आपको पता है कि हरियाणा में Budget सत्र का दौर चल रहा था, इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया. जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से पहले ग्रुप सी और ग्रुप डी की जो Bharti करवाई जा रही है, उनमें पहले ग्रुप सी के Posts पर चयन होने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. उसके बाद ही ग्रुप D के पदों की सूची जारी होगी. पिछले काफी समय से उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं कि इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करवाया गया, CM की तरफ से जो ऐलान किया गया है उसे उनको थोड़ी राहत अवश्य मिलने वाली है.
जल्द 33000 पदों के लिए जारी की जाएगी चयन सूची
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा की मेरिट पर नौकरी देने का काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है. इस समय 43000 पदों पर भर्ती चल रही है, इनमें से 10000 की Selection List भी जारी की जा चुकी है, बकाया 33000 पदों के लिए भी जल्द ही सूची जारी की जा सकती है. ग्रुप डी का रिजल्ट भी तैयार है, परंतु एक सुझाव आया है कि पहले ग्रुप सी का रिजल्ट जारी किया जाए जिससे बाद में ग्रुप डी के चयनित पदों को भरा जा सके.
पुलिस कमिश्नरेट मे शामिल होगा झज्जर जिला
साथ ही CM की तरफ से झज्जर जिले को भी पुलिस कमिश्नरेट बनाने का ऐलान किया गया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली के साथ हरियाणा के चार जिले लगते हैं, जिसमें फरीदाबाद/ गुरुग्राम / झज्जर और सोनीपत शामिल है. फरीदाबाद /गुरुग्राम/ सोनीपत जिले तो पहले ही पुलिस कमिश्नरेट के अंदर शामिल है. अब झज्जर जिले को भी पुलिस कमिशनरेट मे शामिल किया जाएगा.
One Comment