Haryana News: हरियाणा मे CM मनोहर लाल ने दिया इस्तीफा, अब ये होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री
चंडीगढ़ :– आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद विधायक की दलों की जरूरी बैठक हुई. इस बैठक में कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद रहे नायक सिंह सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला लिया गया. बता दे कि आज नायब सिंह सैनी सरकार बनाने का दावा राज भवन में पेश करने के लिए जाने वाले हैं. शाम करीब 5:00 बजे वह मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेते हुए नजर आएंगे.इन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का काफी करीबी माना जाता है.
कौन होगा हरियाणा का नया मुख्यमंत्री
27 अक्टूबर 2023 को इन्हें हरियाणा भाजपा का अध्यक्ष भी बनाया गया था. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन टूटने के बाद सुबह 11:50 मिनट पर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया गया था, इसके बाद विधाक दल की जरूरी बैठक बुलाई गई. वही जननायक जनता पार्टी ने भी दिल्ली में अपने विधायकों की जरूरी बैठक बुलाई है. यह बैठक पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास पर चल रही है.
यह बनी गठबंधन टूटने की मुख्य वजह
जेजेपी लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 1 से 2 सीटे मांग रही थी, जबकि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 सीटों पर खुद लड़ने के पक्ष में था. जिस वजह से यह गठबंधन टूट गया. जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नोएडा से भी मुलाकात कर चुके हैं, परंतु उनकी सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी.