Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, अब एक लाख परिवारों को दिए जाएंगे सरकारी घर
यमुनानगर :- हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश में कई योजनाएं चलाई गई है. लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार हमेशा से आगे रही है. आज प्रत्येक नागरिक चाहता है कि उसके रहने के लिए उसके पास अच्छा सा मकान अवश्य होना चाहिए. प्रदेश सरकार गरीब वर्ग के लोगों को PM आवास योजना के तहत प्लाट वितरित कर रही हैं. जिन व्यक्तियों का स्वयं का कोई मकान नहीं है ऐसे लोगों का जल्द सर्वे किया जाएगा, पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा.
तीसरी किस्त जल्द होगी जारी
CM ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से PM आवास योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. CM नें बताया कि नागरिकों को PM आवास योजना के तहत मिलने वाली 50,000 रुपए की तीसरी किस्त का जो- जो नागरिक इंतजार कर रहे हैं, उनको 31 August तक यह किस्त जारी कर दी जाएगी. इस कार्यक्रम के दौरान CM ने बताया इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवास बनाने के लिए 898 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है. योजना के अंतर्गत बने मकानों में गैस, शौचालय, बिजली कनेक्शन और Water जैसी सुविधाओं के लिए भी योजनाएं बनाई जा रही है.
67,649 शहरी आवास बनाने का लक्ष्य
CM ने बताया कि PM शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपए तीन किस्तों में दिए जाते है. पहली और दूसरी किस्त में 1- 1 लाख रुपए और तीसरी किस्त में 50 हजार रूपये दिए जाते हैं. PM शहरी Scheme के तहत शहरो में 67,649 मकान बनाने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है जिसमें से 14939 मकान बनाए जा चुके हैं जबकि 15356 मकान निर्माणाधीन है. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन मकानों के लिए 522 करोड़ों रुपए की आर्थिक सहायता लाभार्थियों के Account भेजी जा चुकी है.
मकान के विस्तारिकरण के लिए भेजी गई 32 करोड रुपए की राशि
इसके अलावा सीएम ने बताया कि मकान के विस्तारिकरण के लिए 32 करोड़ रूपये की राशि भेजी गई है. मकान विस्तार के लिए 3 किस्तों में 1.50 लाख रुपए दिए जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि PM ग्रामीण आवास योजना के तहत 29,440 ग्रामीण मकानों का निर्माण किए जाने का लक्ष्य रखा है. जिसमें से 26,318 मकान बनवाए जा चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्र के मकान निर्माण के लिए 1.38 लाख रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं. पहली किस्त में 45,000 रुपए, दूसरी किस्त में 60,000 और तीसरी किस्त में 33,000 रूपये दिए जाते हैं. सरकार की इस Scheme से अब तक हजारों लोगों को रहने के लिए छत मिल चुकी है.