चंडीगढ़

Haryana News: हरियाणा सरकार ने पेंशन लेने वालो को बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों की आर्थिक सहायता के लिए Pension योजना चलाई हुई है. इस योजना के तहत विभिन्न सरकारी विभागों से सेवानिवृत हुए कर्मचारियो और 60 वर्ष से ऊपर हो चुके बुजुर्गों प्रतिमाह एक निश्चित राशि दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को Online आवेदन करना होता है. वहीं पेंशनधारकों को वर्ष में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य किया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

pension 1

CSC केंद्र से दे सकेंगे अपने जीवित होने का प्रमाण 

पेंशनधारको को जीवन प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन अब बुजुर्गों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. स्मार्ट मोबाइल Phone के माध्यम से वे अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकेंगे. पेंशनर्स किसी भी नजदीकी CSC केंद्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर अंगूठा लगाकर स्वयं के जीवित होने का प्रमाण पत्र दे सकते हैं.

30 नवंबर तक जमा करवाना होगा जीवन प्रमाण पत्र

ट्रेजरी एवं अकाउंट विभाग ने सभी अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहां है कि 30 November 2023 तक सभी बुजुर्गों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा. अब आप स्मार्टफोन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Face RD ऐप्प और जीवन प्रमाण ऐप्प डाउनलोड करना होगा. इस तरह आप फेस ऑथेंटिकेशन Process के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं. इसे आप किसी भी डाकघर से निर्धारित शुल्क देकर भी जमा करवा सकते हैं.

बुजुर्गों की सुविधा के लिए लांच की ऐप्प

बता दे कि कुछ परिवार ऐसे होते हैं जों बुजुर्ग की मृत्यु के बाद भी Pension योजना का लाभ लेते रहते थे. अब पेंशन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार ने यह नियम लागू किया था. अब सभी जीवित लाभार्थियों को अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र प्रत्येक वर्ष जमा करवाना होगा. अबतक पेंशनभोगियों को जीवित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए अधिकृत पेंशन सौमित्रण एजेंसी के सामने व्यक्तिगत रूप से मौजूद होना पड़ता था. जिसमें उन्हें बहुत सारी कठिनाइयां उठानी पड़ती थी, क्योंकि बहुत से पेंशनभोगी ऐसे थे जो शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो चुके हैं और वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में सक्षम नहीं थे. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने Mobile ऐप लॉन्च की है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button