Haryana News: हरियाणा सरकार ने की बड़ी घोषणा, अब गांव की फिरनी पर बसी ढ़ानियों में भी मिलेंगे बिजली कनेक्शन
चंडीगढ़, Haryana News :- मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन रहा है. मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल के साथ शुरू की गई थी. इसके बाद बजट (Budget) पर चर्चा हुई तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन सभी से संबंधित सवालों के जवाब दिए. हरियाणा शव सम्मानजनक निपटन विधेयक में अपील का कोई प्रावधान नहीं होने के कारण विपक्ष विधायकों की नाराजगी के बाद सरकार ने इसे वापस ले लिया है.
ढाणियों में मिलेंगे बिजली कनेक्शन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि हरियाणा के गांव में फिरनी से दूर डेरो तथा ढानियों में रहने वाले परिवार मौजूद है. ऐसे सभी परिवारों को अब सरकार के द्वारा बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि गांव की फिरनी से 300 मीटर दूर तक बसें डेरो तथा ढानियों में बिजली निगमन द्वारा खुद के खर्चे पर बिजली के कनेक्शन (Connection) दिए जाएंगे.
सारा खर्च उठाएगी सरकार
विधानसभा सत्र के दौरान सीएम ने बताया कि तीन किलोमीटर तक की दूरी में बसी ढानियों तथा डरों में बिजली के कनेक्शन पर आने वाली कुल लागत का 50% खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डेरे व ढानियों के जो उपभोक्ता टेबल की बजाय ग्रामीण फीडर से बिजली कनेक्शन (Connection) लेना चाहते हैं उनके ट्रांसफार्मर का सारा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को सिर्फ नई लाइन के खर्च का ही भुगतान करना होगा.