Haryana News: हरियाणा सरकार ने पीड़ितों के लिए खोला क्षतिपूर्ति पोर्टल, आपके घर को बारिश से हुआ नुकसान तो करें आवेदन
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से हाल ही में बाढ़ ग्रसित किसानों के लिए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया गया था. अब इसी दिशा में सरकार की तरफ से कल क्षति पूर्ति पोर्टल भी Open कर दिया गया है. बता दें कि यह पोर्टल 20 August तक खुला रहेगा. ऐसे में जिन भी लोगों के बाढ़ की वजह से मकान गिरे है या किसी पशु की मौत हुई है या कोई भी बाढ़ से नुकसान पहुंचा है, तो वह इस पोर्टल पर जानकारी दे सकते हैं. इस पोर्टल की विंडो अभी अपडेट नहीं हुई है, इसे सोमवार यानी कि 24 जुलाई को अपडेट किया जाएगा. जैसे ही आप पोर्टल पर अपने नुकसान की जानकारी अपडेट कर देते हैं, इसके बाद डीसी की अध्यक्षता वाली कमेटी से इस नुकसान का सत्यापन करवाया जाएगा.
मुआवजा राशि के लिए सरकार ने ओपन किया क्षतिपूर्ति पोर्टल
क्षतिपूर्ति पोर्टल पर वही किसान किसान आवेदन कर सकते हैं, जिन गांवो में फसल खराब हुई है. डीसी की तरफ से ही प्रभावित गांवों को भी Select किया जाएगा. यदि आपके गांव में भी बाढ़ की वजह से फसलें खराब हुई है, तो Apply करने से पहले आपको उपायुक्त से अनुमति प्राप्त करनी होगी. इसके लिए आप जिला राजस्व अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आपने मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत पंजीकरण करवाया हो.
अभी केवल इन किसानों को ही करना है आवेदन
इस पोर्टल पर खराब फसलों की जानकारी किसानों की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद DC की तरफ से सत्यापन का कार्य करवाया जाएगा. मौजूदा समय में इस पोर्टल पर केवल उन्हीं किसानों को आवेदन करना है जिनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है और उसमें दोबारा बिजाई कि किसी प्रकार की कोई भी संभावना नहीं है. Government की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ ऐसी फसलें है जिन पर अभी भी दोबारा बिजाई हो सकती है. उसका आकलन बाद में किया जाएगा. करीब 18000 एकड़ में फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, इसी के लिए इस पोर्टल को ओपन किया गया है.