Haryana News: हरियाणा पुलिस ने किया कमाल, समुद्री यात्रा कर 13 साल से फरार कैदी को अंडमान- निकोबार से दबोचा
अंबाला :- अंबाला पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. बता दे की पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 13 साल से फरार सजायाफ्ता कैदी को अंबाला पुलिस ने अंडमान निकोबार से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान कैंपवेल निवासी एपी सेलबम के रूप में हुई है. अंबाला से अंडमान निकोबार तक करीब 3500 किलोमीटर का सफर अंबाला कैंट पड़ाव थाना पुलिस के ASI जसपाल एवं हेड कांस्टेबल ने पहले हवाई और फिर समुद्री जहाज से पूरा किया.
अंबाला पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
23 August को कैंपवेल के गांव विजयनगर से सहायक इलाके की पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 27 अगस्त को आरोपी को देर शाम अंबाला लाया गया.छावनी नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया गया. आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अंबाला में पहली बार ऐसा हुआ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इतना लंबा सफर तय किया और आरोपी को गिरफ्तार किया हो. आरोपी की पत्नी की तरफ से फंदा लगाकर आत्महत्या की गई थी.
अंडमान निकोबार से फरार आरोपी को पुलिस में धर दबोचा
उसके बाद Court की तरफ से आरोपी को 2008 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी . साल 2011 में जब आरोपी को सेशन कोर्ट से जमानत मिली, तो उसके बाद वह फरार हो गया. इस बारे में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश में जानकारी देते हुए बताया कि अंडमान निकोबार में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारी पुलिस में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश की.