Haryana News: हरियाणा को जल्द मिलेगा नया डॉमेस्टिक एयरपोर्ट, इस दिन से ले सकेंगे हवाई यात्रा का मजा
अम्बाला :- हरियाणा सरकार प्रदेश को सुदृढ़ और विकासशील बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इतना ही नहीं सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सफल भी हो रहे है. हरियाणा में आवागमन सुगम बनाने के लिए सरकार के द्वारा सड़को, रेलमार्गो और Airport का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही हरियाणा के अम्बाला जिले में घरेलू Airport बनने जा रहा है, जिससे जिले में आवागमन बढ़ेगा.
व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
अम्बाला जिले को बनने वाले इस डोमेस्टिक Airport का फायदा बड़ी संख्या में आम नागरिकों को मिलेगा. साथ ही इस Airport निर्माण से जिले में व्यापार के मार्ग भी खुलेंगे. 15 October 2023 को CM मनोहर लाल के द्वारा इस पर भूमि पूजन किया जाएगा. यह Airport एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी के साथ बनाया जाएगा. पिछले लंबे समय से अंबाला निवासी इस Airport निर्माण का इंतजार कर रही थी जोकि अब जल्द ही खत्म होने वाला है.
अंबाला करेगा दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति
गृहमंत्री अनिल विज नें जानकारी देते हुए कहा कि Civil ऐंक्लेव को शुरूआती दौर में एडहॉक आधार पर संचालित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बाद यह कार्य संभव हो पाया है. Airport बनने से सबसे अधिक फायदा व्यापारी वर्ग को होगा. ऐसे में व्यापारी वर्ग नें गृह मंत्री अनिल विज का ढोल नगाड़े बजाकर Flowers बरसाते हुए स्वागत किया. यह एयरपोर्ट अंबाला वासियो के लिए एक बड़ी सौगात है, इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अंबाला दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति करेगा.
अम्बाला वासियो में छाई खुशी की लहर
BJP नेता सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने आज वह कथन सत्य सिद्ध किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि “काम किया है और करते रहेंगे.” वही Market एसोसिएशन के प्रधान विनोद जोहर का कहना है कि जब से 15 अक्टूबर को एयरपोर्ट की भूमि पूजन की घोषणा हुई है तब से अंबाला वासियो में खुशी की अलग ही लहर देखने को मिल रही है.