Haryana News: हरियाणा के बिजली विभाग का बड़ा कारनामा, झोपडी मे रहने वाले के पास भेजा 82 हजार का बिजली बिल
कुरुक्षेत्र :- आए दिन बिजली Bill से जुड़े घोटाले सामने आ रहे है. बिजली उपभोक्ता जितनी Unit बिजली का यूज करते हैं, उससे कहीं ज्यादा उनके बिजली बिल आ रहे हैं. बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. उपभोक्ताओं को समझ नहीं आ रहा कि बिना इतनी बिजली यूज़ किए बिना ही उनका Bill हजारों रूपये आ रहा है. ऐसा ही एक मामला कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद बराड़ा रोड स्थित सीकलीकर बस्ती से आया है. यहां पर एक झोपड़ी वाले के हाथ में बिजली विभाग कर्मचारी ने हजारों रुपए का बिल थमा दिया.
बिजली बिल ने उड़ाए होश
बिजली विभाग का एक नया कारनामा देखने को मिल रहा है. कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद के बराड़ा रोड स्थित सीकलीकर बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति का 1000 या 2000 नहीं बल्कि पूरे 82 हजार रूपये का बिजली Bill आया है. 82000 रूपये का बिल देखते ही बिजली उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित ने इसकी जानकारी बिजली निगम के अधिकारियों को दी, बिजली अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह से जांच पड़ताल होने के बाद ही बिजली Bill से जुड़ी सारी सच्चाई सामने आ पाएगी.
घर में ना फ्रिज ना Cooler
सिकलीकर बस्ती निवासी पीड़ित बच्चन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक झुग्गी झोपड़ी में रहता है, और रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट भरता है. उसने बताया कि अबकी बार उसका बिजली Bill 82,188 रुपए 38 पैसे आया है, जोकि जायज नहीं है. उसने कहा कि हमारी झोपड़ी में केवल एक पंखा, एक LED बल्ब और एक टेलीविजन है. इसके अलावा उसके घर पर ना तो कोई फ्रीज है और ना हीं कपड़े धोने की मशीन या पानी भरने की मोटर है. फिर भी उसका बिजली बिल इतना अधिक दिया गया है.
बिजली विभाग को दी शिकायत
बिजली विभाग कर्मचारी ने बिजली का Bill बच्चन सिंह के हाथों में थमाया तो बच्चन सिंह के पांव तले की जमीन खिसक गई. 82,188 रुपए 38 पैसे का बिल देखकर वह आश्चर्यचकित रह गया. बच्चन सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को बताया कि जितना उसका बिजली बिल आया है उतना तो उसके घर का सारा सामान भी नहीं है, फिर उसे यह Bill किस हिसाब से दिया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिजली निगम के अधिकारी ने बच्चन सिंह को कहा कि बिजली बिल तो भरना ही पड़ेगा. तब बच्चन सिंह ने कहा कि है वह इतना इतना बिल कैसे भरेगा. तब अधिकारी ने कहा पूरी जांच- पड़ताल होने के बाद सच्चाई सामने आएगी.