चंडीगढ़

Haryana News: हरियाणा के डिप्टी CM का ऐलान, इन परिवारों को एक महीने के अंदर घर की मरम्मत के लिए मिलेंगे1.20 लाख रूपये

चंडीगढ़ :- हरियाणा का विधानसभा मानसून सत्र जारी है. 25 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा. 28 अगस्त को विधानसभा सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, और उनके बारे में वहां मौजूद विधायकों और नेताओं के सामने अपनी विचारधारा प्रकट की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानो का मुद्दा भी उठाया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dushant Chautala 2

इलाकों के हिसाब से अलग- अलग मुआवजा

डिप्टी सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ या अधिक बारिश के कारण यदि किसी व्यक्ति का मकान पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है, और वह उसकी व्यक्तिगत जांच करवाना चाहता है तो उसके लिए वह SDM को 1 महीने के अंदर अंदर लिखित शिकायत दे सकता है, और उन्ही के अनुसार सर्वे करवा दिया जाएगा. शिकायत की सत्यता साबित हो जाने के बाद मैदानी क्षेत्र में बने मकानों के लिए 1.20 लाख रूपये और पहाड़ी इलाकों में बने मकानों क लिए 1.30 लाख रुपए दिए जाएंगे.

कन्नौज शाहपुर सड़क को चौड़ा करने की मिली मंजूरी

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का छप्पर या झोपडी नष्ट हो गई हो तो उसे सरकार ₹8000 दे रही है. सोनीपत जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार गोहाना तहसील के बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 22 आवासीय मकान और एक पशु रोड क्षतिग्रस्त हुआ है, सत्यापन के बाद इन्हें मुआवजा राशि दे दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कन्नौज शाहपुर सड़क MDR 121 को नाबार्ड ने चौड़ा करने की मंजूरी दे दी है. इस पर करीब 19.76 करोड रुपए की लागत आएगी.

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग करेगा लाइनिंग का कार्य  

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में बोलते हुए कहा कि पलवल में पलवल डिस्ट्रीब्यूट्री को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है. इसके आलावा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा इसकी लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है. पलवल डिस्ट्रीब्यूट्री पलवल सोहना NH-919 और दिल्ली आगरा NH-44 से होकर गुजरती है. जल्द ही इन NH पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button