Haryana News: हरियाणा मे HSSC चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, इस कारण से लिया बड़ा फैसला
चंडीगढ़ :– पिछले कुछ दिनों से हरियाणा की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. अभी खबरें सामने आ रही है कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया है. बता दे कि उन्होंने हरियाणा सरकार को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है. एचएसएससी चेयरमैन का यह फैसला उस दौरान आया है जब हरियाणा मे नए सीएम ने पदभार संभाला है. हरियाणा में अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बजाय नायब सैनी मुख्यमंत्री बन चुके हैं.
HSSC चैयरमेन ने दिया अपने पद से इस्तीफा
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भोपाल सिंह यमुनानगर के खदरी गांव के एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं, उन्होंने अपना राजनीतिक सफर गांव के सरपंच से शुरू किया था और सरपंच रहते रहते ही वह आयोग के सदस्य बन गए. इसके बाद मेंबर से उन्हें अध्यक्ष बना दिया गया. अपने गांव में इलाकों में आज भी उन्हें पूर्व सरपंच भोपाल सिंह के नाम से ही जाना जाता है.
कुछ दिन पहले भी बेटी की शादी की वजह से चर्चा में थे
अभी कुछ दिन पहले ही भोपाल सिंह की बेटी गरिमा भारती का विवाह भी काफी चर्चाओं में बना हुआ था. उन्होंने अपनी बेटी की शादी भाजपा नेता वह पानीपत जिला महामंत्री समालखा कृष्ण छोकर के SI बेटे गौरव के साथ की थी. इस शादी में वर पक्ष ने दहेज के रूप में एक रुपया और दो नारियल ही लिए थे. वधु पक्ष भोपाल सिंह ने भी इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए अपनी बेटी की शादी में देने वाले दहेज के 7.5 लाख रुपए कन्या गुरुकुल देवघर को दान कर दिए थे.