Haryana News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, अब इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं होगा ऐडमिशन
चंडीगढ़, Haryana News :- जैसा की आपको पता है कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए आपके पास परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड होना जरूरी है. अब बिना परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड के भी बच्चों के हरियाणा के सरकारी स्कूलों में एडमिशन होंगे. अगर जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, तो आंगनबाड़ी का रिकॉर्ड, अस्पताल या नर्स वैद्य के रजिस्टर्ड का रिकॉर्ड भी मान्य होगा. इसके विपरीत, यदि यह रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं है तो पेरेंट्स अपने बच्चों की आयु को लेकर दिए जाने वाले शपथ पत्र दे सकते है, वह भी मान्य किया जाएगा.
अब बिना PPP और आधार कार्ड के भी हो सकेंगे ऐडमिशन
शिक्षा निदेशक की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है. वही प्रवेश उत्सव के तहत नामांकन में परिवार पहचान पत्र और आधार नंबर की अनिवार्यता जरूरी नहीं है. प्रवेश उत्सव यानी कि दाखिला प्रक्रिया अभियान में ईट – भट्टो और खासकर प्रवासी मजदूरों के बच्चों को एडमिशन लेने के लिए भी परिवार पहचान पत्र और आधार नंबर नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इन मुद्दों को लेकर की गई थी जरूरी मीटिंग
पिछले दिनों अतिरिक्त मुख्य सचिव जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान इस मुद्दे को लेकर गहन चर्चा की गई थी. इसके बाद ही शिक्षा विभाग की तरफ से फैसला लिया गया और आरटीई की अनुपालन के लिए नजदीक के सरकारी स्कूलों की तरफ से दाखिले की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को तुरत एडमिशन दिया जाए, इस संबंध में भी निर्देश जारी किए गए.