Haryana News: हरियाणा के इन जिलों को भारतीय रेलवे ने दी बड़ी सौगात, फाइनल सर्वे के बाद बिछेंगी नई रेलवे लाइन
चंडीगढ़ :- अब हरियाणा में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से और भी ज्यादा बढ़िया होने वाला है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य में बेहतर रेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कॉरपोरेशन की तरफ से तैयारी कर ली गई है. जल्द ही रेल मंत्रालय 5 रेल विकास परियोजनाओं की फाइनल सर्वे रिपोर्ट भी तैयार करने वाला है. इसके बाद इन परियोजनाओं पर धरातल पर कार्य भी शुरू हो जाएगा.
इन रेल परियोजना पर तैयार की जाएगी फाइनल रिपोर्ट
मुख्य सचिव की तरफ से चंडीगढ़ में हरियाणा रेल इन्फ्राट्रक्चर विकास कॉरपोरेशन बोर्ड की Meeting की अध्यक्षता की गई. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार के बीच रेल कनेक्टिविटी, गढ़ी- हरसरू, फरुखनगर डबल लाइन और नई डबल लाइन कनेक्टिविटी फरुखनगर से झज्जर, झज्जर-चरखी दादरी – लोहारू लाइनों के साथ तीन रेल परियोजनाओं की फाइनल सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
इन जिलों के लोगों को होगा लाभ
वही करनाल- यमुनानगर नई रेलवे लाइन एवं कैथल रेलवे एलिवेटेड का भी संयुक्त दौरा किया जाएगा और उसके बाद सर्वे रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. मुख्य सचिव की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा ओर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान में शामिल किया जा चुका है. इस परियोजना से गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत, पलवल, मेवात आदि के लोगों को लाभ मिलने वाला है. हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के मानेसर से पातली खंड के निर्माण को इसी साल पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
इतना कार्य अब तक हो चुका है पूरा
हरियाणा ओर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना में 4.7 किलोमीटर टनल, डबल कंटेनर के आवागमन, ऊंची इमारत की जरूरत को पूरा करने के लिए सुरंग बनाने व अन्य आधुनिक सुविधाओ का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा भी कुरुक्षेत्र में 5 मानवयुक्त क्रॉसिंग खत्म करने के लिए कुरुक्षेत्र- नरवाना रेलवे लाइन पर 5.8 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाने का कार्य किया जा रहा है, जो 68% तक पूरा हो चुका है और जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.