Haryana News: हरियाणा के इन इलाकों में फिर बंद हुई इंटरनेट सेवा, जाने कब तक रहेगा इंटरनेट बैन
नई दिल्ली, Haryana News :- किसान आंदोलन को लेकर किसान एक बार फिर पूरे जोश के साथ दिल्ली गए हैं. किसानो के द्वारा किए जाने वाले इस आंदोलन के चलते हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में कई दिनों से इंटरनेट और बल्क मैसेज (Bulk message) सेवा को बंद कर रखा था. अब इन जिलों में इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है परन्तु सूचना मिली है कि सरकार एक बार फिर से इन शहरों में इंटरनेट बंद करने वाली है.
28, 29 फरवरी को इन शहरों में बंद रहेगा नेट
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पंचोखेरा तथा अम्बाला में एक बार फिर से मोबाइल इंटरनेट (Internet) सेवा को 28 और 29 फरवरी के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही इन दोनों दिन बल्क एसएमएस ( Bulk SMS) सेवाओं को भी बंद रखा जाएगा है.
सरकार के निर्देश
हरियाणा सरकार ने 11 फरवरी को अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद तथा सिरसा में इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था. इसके पश्चात इस पाबंदी को सरकार द्वारा 13, 15, 17, 19, 20, 21 तथा 24 फरवरी तक के लिए और आगे बढ़ा दिया था. सरकार के आदेश अनुसार आज और कल के लिए अंबाला में इंटरनेट सेवाओं और बल्क मैसेजिंग की सेवा को निलंबित किया जाएगा.