Haryana News: फरीदाबाद के लाल ने खेती का तरीका बदल अपनी किस्मत को दिया नया रंग, सिर्फ इन 4 सब्जी से हुआ मालामाल
फरीदाबाद, Haryana News :- हमारे देश की आधे से ज्यादा जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है मगर फिर भी किसानों की स्थिति ठीक नहीं है. पारंपरिक खेती करने वाले किसानों को ज्यादा मुनाफा नहीं हो पाता. मगर इसी बीच अब व्यावसायिक खेती का Trend काफी बढ़ रहा है. लोग व्यावसायिक खेती अपना रहे हैं तथा शानदार मुनाफा कमा रहे हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही किसान की कहानी लेकर आए हैं जिन्होंने व्यावसायिक खेती को अपनाकर अपनी आमदनी को दोगुना किया है.
बिना किसी रासायनिक खाद के तैयार कर रहे फसल
फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा के चांदपुर गांव में रहने वाले सूरजपाल आज आसपास के क्षेत्र में एक किसान के रूप में काफ़ी प्रख्यात है. जिन्हें एक प्रगतिशील किसान के रूप में पहचाना जाता है. सुरजपाल ने सब्जियों के अलावा दूसरी फसलों की बिजाई कर Double मुनाफा कमा रहे हैं. बिना किसी रसायन खाद के गाय के गोबर से तैयार खाद से किसान ने अपने खेत में सब्जियों के बीज व पौध तैयार की हैं. किसान का कहना है कि रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं करना अच्छी पहल है.
ऑर्गेनिक खेती करने के लिए युवाओं तथा किसानों को कर रहे जागरूक
आज सूरजपाल अपने खेतों में जैविक खेती करते हुए दोगुना लाभ कमा रहे हैं. Season के अनुसार वह सब्जियां लगाते हैं. एक समय में तीन से चार प्रकार की सब्जियों की पैदावार की जाती हैं. फिर चाहे वह मटर, आलू, गाजर, मेथी, पालक, गेहूं और सरसो है. सभी फसलों को बिना किसी Chemical के तैयार किया जाता है. किसान सूरजपाल भी अन्य किसानों को जागरूक करता है कि उन्हें Organic खेती करनी चाहिए. जो लोग नौकरी के लिए शहर जाते हैं और प्रदूषण भरे माहौल में रहते हैं उन्हें अपने गांव में ही रहकर व्यावसायिक खेती करनी चाहिए.
प्राइवेट नौकरी छोड़ शुरू की कृषि
इससे उन्हें मुनाफा तो होगा ही साथ ही साथ वह अपने घर वालों के साथ भी रह पाएंगे. सूरजपाल भूरा को भी Privaye Sector में नौकरी मिली थी, लेकिन गांव की खुली हवा में सांस लेने वाले एक किसान परिवार से संबंध रखने वाले सूरज पाल को शहर की जिंदगी पसंद नहीं आई. ऐसे में वह नौकरी छोड़कर वापस अपने गांव आ गए और अपने बड़े भाई के साथ खेती-बाड़ी में उनका सहयोग करते हुए अपनी पारंपरिक खेती करने लगे. इसके बाद उन्होंने ऑर्गेनिक खेती करने का फैसला लिया.