Haryana News: सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर जमींदार की बेटी ने किया कमाल, लाखो रूपए महीने सैलरी में माइक्रोसॉफ्ट में हुआ चयन
फतेहाबाद, Haryana News :- सरकारी स्कूल से पढ़ी हुई काजल ने कभी नहीं सोचा था कि इतने बड़े मुकाम पर पहुंच जाएगी। काजल के सपनों को अब एक नई मंजिल मिली है: उसे दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक, माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी मिली है। काजल फतेहाबाद न्यूज़ के इंदाछुई गांव में रहती हैं।दरअसल, शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार ने 2018 में सुपर 100 अभियान शुरू किया था।
पिता है जमींदार
इस अभियान में काजल भी था। मेधावी बच्चों को योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। 2018–20 बैच में काजल ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की, फिर सुपर 100 के माध्यम से 11वीं और 12वीं में प्रवेश किया। साथ ही आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JEE) की तैयारी भी की। उन्होंने आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की और आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया। Kajal के पिता जमींदार हैं।
मिला 31 लाख का पैकेज
काजल ने भी चार साल की मेहनत से आईआईटी बॉम्बे में पहचान बनाई है। पिछले 25 साल में, एक सरकारी स्कूल की छात्रा पहली बार IIT बॉम्बे में चली गई और फिर Microsoft में चली गई। अब उनके पास 31 लाख का पैकेज है। Kajal ने सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद दिया।