Haryana News: हरियाणा के 75% प्राइवेट स्कूलो में बच्चों की जान को खतरा, अभी तक नहीं है आग से बचने के लिए NOC
चंडीगढ़, Haryana News :– हरियाणा प्रदेश में स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की सुरक्षा को लेकर ना तो सरकार गंभीर दिखाई दे रही है, ना ही स्कूल प्रशासन. सूचना का अधिकार यानी कि आरटीआई के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. हरियाणा में 75% प्राइवेट स्कूल ऐसे है जिसमें आग से बचने के लिए किसी प्रकार की कोई भी खास व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 7 साल पहले शिक्षा विभाग की तरफ से छात्रों की सुरक्षा के लिए यह नीति बनाई गई थी, परंतु आज भी अधिकतर स्कूलों की तरफ से इसे लागू नहीं किया गया है.
अभी तक अधिकतर स्कूलों ने नहीं ली आग से बचने के लिए NOC
जानकारी के आधार पर राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन ने इस बड़ी लापरवाही की शिकायत शिक्षा विभाग मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों को भी दी है. संगठन के संस्थापक सदस्य बृजपाल सिंह परमार का कहना है कि उन्होंने साल 2020 से लेकर 2023 तक राज्य के दमकल एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग से निजी स्कूलों को आग से संबंधित एनओसी के लिए भी जानकारी मांगी थी. हिसार में 109 स्कूलों से इस संबंध में जानकारी मांगी गई थी, परंतु इस अवधि के दौरान एक भी स्कूल की तरफ से एनओसी नहीं ली गई.
भिवानी में केवल 7 स्कूलो ने ले रखी है NOC
वही जींद जिले के 55 स्कूलों में से केवल 10 की तरफ से ही फायर एनओसी ली गई है, भिवानी में 103 स्कूलों में से केवल 7 ने ही फायर एनओसी ले रखी है. साल 2020 में छात्रों की सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर सीएम विंडो में एक शिकायत भी की गई थी, उस पर भी आज तक कार्यवाही नहीं हुई है. राज्य के 75% प्राइवेट स्कूलों ने फायर एनओसी नहीं ली है, वहीं कुछ स्कूलो ने अधिकारियों से मिलीभगत कर फेक noc ली हुई है.