Haryana News: किसानों की तरह महिलाओं को भी सालाना 6000 रुपये, केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत ने बताया प्लान
रेवाड़ी, Haryana News :- हरियाणा के रेवाड़ी जिले मे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तरफ से राव तुलाराम स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए उपरांत परेड का निरीक्षण किया गया. इस समारोह के दौरान उन्होंने मौजूद युद्ध वीरांगनाओ और वीर शहीद सपूतों के परिजनों व सेवा पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया. साथ ही इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने सभी का संबोधन किया और कहा कि हमारे देश का भाग्य काफी उज्जवल है क्योंकि लंबे समय बाद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई है.
महिला किसानों को भी मिल सकते हैं ₹6000 सालाना
वही जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं. किसानों के यह भी कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसमें किसानों को हर साल ₹6000 की राशि उपलब्ध करवाई जाती है. अब सरकार की तरफ से महिला किसानों को भी सालाना ₹6000 की राशि उपलब्ध करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है.
साल 2047 में भारत बनेगा आत्मनिर्भर राष्ट्र
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम फिर से भारत को सोने की चिड़िया बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं. आज हम विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगले तीन सालों के अंदर ही हम जापान को भी पीछे छोड़ देंगे. उसके बाद हमसे आगे केवल अमेरिका और चीन ही रह जाएंगे. अगर इसी प्रकार कार्य होता रहा तो साल 2047 में भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र अवश्य बनेगा. इस दौरान जिले वासियों के नाम दिए गए संदेश में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोई भी देश जब तक आत्मनिर्भर और विकसित नहीं बन सकता, जब तक उसका इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत ना हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में अपने कदम बढ़ा रहे हैं जिसमें रेल /रोड/ शिक्षा व स्वास्थ्य पर खास ध्यान दिया जा रहा है.