Haryana News: हरियाणा में 5 नए जिले और तहसील के नाम की लिस्ट हुई फाइनल, जल्द मिल सकती है पहचान
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा की कैबिनेट सब कमिटी ने प्रदेश में नए जिले, उपमंडल , उप तहसील और नई तहसीलें के लिए जिला उपायुक्तों की सिफारिश जरूरी है। ब्लॉक समिति के प्रस्ताव,संबंधित विधानसभा के विधायक का प्रस्ताव और नगर पालिका या नगर निगम का प्रस्ताव भी इसके लिए जरूरी कर दिया है। इन तीनों प्रस्ताव और डीसी की सिफारिश के बिना राज्य में कोई नया जिला नहीं बन सकेगा। कैबिनेट सब कमिटी के पास अभी तक 5 नए जिले बनाने की मांग पहुंची है, लेकिन आधे अधूरे डॉक्यूमेंट होने के कारण से कैबिनेट सब कमिटी ने अभी इन मांगों पर कोई विचार नहीं किया है।
ये नए जिले बनाने की मांग
जिला उपायुक्तों से कहा गया है कि वे जरूरी डॉक्यूमेंट पूरे करवाकर कैबिनेट सब कमेटी के पास भिजवाएं, ताकि उन पर फैसला लिया जा सके। हरियाणा में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में शनिवार को चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में निकाय मंत्री विपुल गोयल, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा और शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा शामिल हुए। कैबिनेट सब कमिटी के पास हांसी, गोहाना, असंध, सफीदो और डबवाली को नए जिले बनाने की मांग पहुंची है।