Haryana News: हरियाणा में कम आय वाले परिवारों की हुई मौज, इस शर्त पर 60,000 युवकों को मिलेगी नौकरी
कुरुक्षेत्र :- स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजस्तरीय विवेकानंद युवा समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि आने वाले कुछ महीनो में हरियाणा के 60 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. यह रोजगार उन परिवार के युवाओं को मिलेगा जिनकी सालाना इनकम 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है.
हरियाणा के युवाओं के लिए जरूरी खबर
जानकारी देते हुए बताया गया कि मिशन 60 हजार के ढांचे के तहत हरियाणा सरकार की तरफ से 7500 वन मित्रों को भी काम पर रखा जाएगा. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए भी 15 हजार अनुबंधित कर्मचारियों की भर्ती करवाई जाएगी. कॉमन सर्विस सेंटर के लिए 7500 ई- सेवा मित्रों को नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा भी अन्य कई पदों पर बड़ी भर्ती होने वाली है.
मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से इन लोगों को बिना किसी गारंटी के 1 साल के लिए ₹3 लाख तक लोन दिया भी दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवाओं को 25 लाख रुपए तक के काम की गारंटी देने की भी छूट दी जाएगी.स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनका जीवन प्रेरेनाओ से भरा हुआ था. वह हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है. उन्होंने सन 1893 में शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में भी हिस्सा लिया था.
Namaskaar Madam, Shrimati Meenu Rajput Ji,I think, you are doing your work in a good manner.Thanks for the news.