Haryana News: इन 4 जिलों पर मेहरबान हुई मनोहर सरकार, 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को मिली मंजूरी
चंडीगढ़, Haryana News :- 1 नवंबर 1966 को जब हरियाणा राज्य बना था, उसे समय प्रदेश में बहुत सारी सुविधाओं का अभाव था. लेकिन जैसे- जैसे समय बी, त रहा है वैसे- वैसे प्रदेश में सभी सुविधाएं उपलब्ध होती जा रही हैं. प्रदेश के विकास लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयत्नशील है. इन्हीं प्रयासों के चलते हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ की लागत वाले 10 नए कार्यों को मंजूरी दी है.
इन 4 जिलों का होगा विकास
CM मनोहर लाल खट्टर नें प्रदेश मे जलापूर्ति मे सुधार के लिए बेहतरीन पहल की है. बुधवार को CM नें प्रदेश के 4 जिलों सिरसा, रोहतक, कैथल और जींद में ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ की राशि से तैयार होने वाले 10 नए कार्यों को मंजूरी दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तलवाड़ा खुर्द, मिर्जापुर, ठोबरिया तथा मोजू की ढाणी, टिब्बा की ढाणी, बाजीगर ढाणी मे जलापूर्ति के लिए 32.34 करोड रुपए की लागत से Water पार्क का निर्माण किया जाएगा.
यहां होगा जलापूर्ति योजना का विस्तार
इसके अलावा सिरसा जिले के गांव संत नगर और दिलीप नगर में 12.71 करोड रुपए की लागत से Water Works और सिरसा के गांव खारी सुरेरा में 36.65 करोड रुपए की लागत से जलापूर्ति योजना का विस्तार और सामान्य पंपिंग Station बनाकर जो मौजूदा Water वर्क्स को शेरावाली डिस्ट्रीब्यूटर से ताजा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा कैथल के गांव डिगरी मे 3.17 करोड रुपये और कैथल के गांव ढांड ब्लॉक में 9.29 करोड रुपए की लागत से जलापूर्ति योजना का विस्तारिकरण किया जाएगा.
सीवरेज व्यवस्था पर दिया जाएगा ध्यान
इसके अलावा रोहतक जिले के गांव बालंद में बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण के साथ रोहतक पंप हाउस से दूसरे वाटर पार्क और पहले वाटर पार्क तक DI पाइप बिछाने के साथ- साथ JLN नहर से पानी की व्यवस्था करने का कार्य किया जाएगा. जिसके लिए 2.61 करोड रुपए की मंजूरी दी है. वही हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 27 एलईडी क्षमता वाले 3 सीवरेज उपचार संयंत्र भी स्थापित किए हैं. लेकिन सीवरेज लाइन काफी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं जिसके लिए सीएम ने 8.21 करोड रुपए की मंजूरी दी है.