Haryana News: मनोहर सरकार का बिजली बिल को लेकर बड़ा तोहफा, अब इन लोगों को नहीं भरना होगा बिल
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा सरकार गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है. हाल ही में हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों की पहचान करने और उनको विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) लागू किया है. PPP आईडी के माध्यम से ही प्रदेश के नागरिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है. हरियाणा सरकार नें प्रदेश के गरीब परिवारों के बिजली बिलों को माफ करने का निर्णय लिया है.
इन परिवारों का किया जाएगा बिजली बिल माफ
सरकार द्वारा बिल माफी Scheme का लाभ केवल उन परिवारों को दिया जाएगा जिसकी PPP में पारिवारिक वार्षिक Income 100000 रूपये या इससे कम होंगी. इसके अलावा जो प्रत्येक दिन 150 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, या जिनका बिजली कनेक्शन कटा हुआ हो या फिर चालू है, इसके अलावा जिन परिवारो ने दो या अधिक बिलिंग चक्र के बिल का भुगतान नहीं किया है तो वह भी इस छूट के योग्य माना जाएगा.
अपनी सुविधा अनुसार जमा करवा सकते हैं किश्त की Amount
इसके साथ ही कनेक्शन धारकों को 6 किश्तो में ही पैसा जमा करवाने की जरूरत नहीं है, बल्कि वह अपनी सुविधानुसार रुपए जमा करवा सकते है. अगर आपका बिजली Connection 6 महीनो के अंदर काट दिया जाता है और आप पहली किश्त की राशि जमा करवा देते हैं तो आपका कनेक्शन तुरंत जोड़ दिया जाता है. वहीं अगर आपका कनेक्शन कटे 6 महीने से अधिक का समय बीत चुका है तो आपका कनेक्शन नया माना जाएगा, इसलिए अपनी किश्तो की राशि समय पर भुगतान कर दे.
अंत्योदय परिवारों का बिजली बिल होगा माफ
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (NKEDC) ने अंत्योदय परिवारों के बिजली बिल का भुगतान माफ करने की घोषणा की है. CM ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है. उनका कहना है कि इस योजना के तहत 1 वर्ष तक कनेक्शन धारकों को केवल 2300 रुपए मूलधन देना होगा. इसके अलावा विवादित मामलो पर योग्य अंत्योदय परिवारों को कम से कम 3600 रूपये या एक चौथाई भाग भुगतान करना होगा. CM नें कहां कि सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक गरीब परिवारों को बिजली समस्याओं से राहत देना है.
Ab kuch marji karo ab ki baar tumhari sarkar nahi Ayegi