महेंद्रगढ़ न्यूज़

Haryana News: हरियाणा के नारनौल जिले मे मिड डे मील का बुरा हाल, 3 महीने से नहीं मिले गैस सिलेंडर और मसालों के पैसे

नारनौल :- हरियाणा सरकार द्वारा 15 अगस्त 1995 से बच्चों को कुपोषण से बचाने और पौष्टिक भोजन देने के लिए सरकारी स्कूलो में Mid- Day- Meal की शुरुआत की गई थी. इस योजना के अंतर्गत Primary स्कूल के बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है. अबकी बार हाल यह है कि पिछले 3 महीनो से हरियाणा सरकार के द्वारा दोपहर के भोजन के लिए रुपये नहीं भेजे जा रहे हैं. जिस वजह से स्कूल प्रशासन दूसरे फंड से पैसा निकाल रहा है या स्वयं जेब खर्च कर रहा है. Wheat और Rice को छोड़कर अन्य सभी मसालों और सिलेंडर के खर्च का अध्यापक स्वयं भुगतान कर रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mid Day Meal Student

बच्चों को दिया जाता है मध्यान भोजन  

Mid- Day- Meal योजना के अंतर्गत पहली से आठवीं तक के बच्चों या प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों को खाने के लिए निशुल्क भोजन दिया जाता है. इस Scheme के अंतर्गत बच्चों को भोजन में चावल, बाजरा और फोर्टीफाइड आटे से बने खाद्य पदार्थ दिए जाते हैं. महेंद्रगढ़ जिले में कुल 730 ऐसे प्राइमरी व मिडिल विद्यालय जिनमें Mid- Day- Meal दिया जाता है. शिक्षा विभाग के नियमों के तहत करीब 15 मिन्यू है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

पिछले 3 महीने से नहीं आए मिड डे मील के पैसे  

School की माँग के अनुसार गेहूं और चावल सरकारी एजेंसी द्वारा सप्लाई की जाती है जबकि अन्य मसाले और सिलेंडर शिक्षा विभाग के द्वारा प्रति विद्यार्थी के हिसाब से 5.5 रूपये और Middle विद्यालय के लिए 8.17 रूपये प्रति विद्यार्थी के हिसाब से फंड दिया जाता है. महेंद्रगढ़ जिले में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए 1263 Cook लगाई गई हैं जिन्हें 7000 रूपये प्रति मासिक वेतन दिया जाता है. परंतु पिछले 4 महीने से कुक को भी वेतन नहीं मिल पा रहा है. कुक आए दिन प्रशासन से वेतन देने की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि वेतन के बिना उनका घर चलना मुश्किल हो रहा है.

3-4 महीनो से नहीं मिला कुक को वेतन 

जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि Mid- Day- Meal सामग्री से जुड़ी समस्या बड़ी नहीं है. शिक्षा विभाग की तरफ से हिदायत दी हुई है कि जब तक मध्याह्न भोजन के लिए पैसे नहीं आते हैं तब तक दूसरे फंड से पैसा मध्याह्न भोजन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, और जब मिड डे मील का पैसा आएगा तो उसमे से पैसे वापस उसी फंड में डाल सकते हैं. कुक का वेतन केवल महेंद्रगढ़ जिले में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में 3- 4 महीनो से Pending पड़ा हुआ है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button